अपडेटेड 17 April 2024 at 19:47 IST
पंजाब के कप्तान Shikhar Dhawan ने बेटे पर लुटाया प्यार, उसके नाम की पहनी जर्सी और लिखा- तुम हमेशा...
IPL 2024: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने अपने बेटे को याद करते हुए उसके नाम की जर्सी को पहनकर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
IPL 2024: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अपने दिल की बात साझा की। शिखर धवन ने अपने बेटे को याद करते हुए उसके नाम की जर्सी को पहनकर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
टीम इंडिया के लिए शिखर धवन तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। लेकिन अभी वे लंबे समय से टीम इंडिया के लिए नही खेल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला दिसंबर, 2022 में खेला था। इसके बाद से उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
बेटे को याद कर भावुक हुए धवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन अपने बेटे जोरावर को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट साझा की और लिखा, "तुम हमेशा मेरे साथ हो, मेरे बेटे।" स्टार बल्लेबाज ने एक जर्सी की तस्वीर भी साझा की, जिसमें उनके बेटे जोरावर का नाम लिखा हुआ है। दिग्गज फिलहाल आईपीएल 2024 में खेलते नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे, फिलहाल वह बीमारी से उबर रहे हैं।
आठ साल की शादी के बाद आयाशा मुखर्जी से हुआ तलाक
अक्टूबर, 2012 में धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की थी। उनकी शादी आठ साल तक चली, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। अब उनका बेटा जोरावर अपनी मां के साथ रहता है। धवन अक्सर अपने बेटे को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। पिछले साल दिसंबर में बेटे के जन्मदिन पर भारतीय बल्लेबाज ने खास मेसेज साझा किया था। वह अपने बेटे से हुई आखिरी मुलाकात को याद कर भावुक हो गए थे। धवन ने लिखा, "एक साल हो गया मुझे तुम्हें देखे हुए, और अब, तीन महीने हो गए मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है इसलिए तुम्हे विश करने के लिए वही तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं।" इन दिनों शिखर धवन आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्होंने पांच मैचों में 151 रन बनाए हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 April 2024 at 19:47 IST