अपडेटेड 27 March 2025 at 22:38 IST

IPL 2025: शार्दुल के चार विकेट, सनराइजर्स हैदराबाद ने LSG को दिया 191 रन का लक्ष्य

शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को नौ विकेट पर 190 रन पर रोक दिया।

Follow :  
×

Share


Shardul Thakur | Image: AP Photo

शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लेकर शानदार वापसी जारी रखी जिसकी बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने बृहस्पतिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को नौ विकेट पर 190 रन पर रोक दिया। एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद शार्दुल ने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा और पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन को आउट करके शानदार शुरुआत दिलाई। शार्दुल ने 34 रन देकर चार विकेट झटके। एसआरएच के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन 28 गेंद में 47 रन ही बना सके। वह टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा अनिकेत वर्मा ने 36 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 32 रन का योगदान दिया।

फिट होकर टीम में शामिल हुए आवेश खान के अलावा दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को एक एक विकेट मिला। शार्दुल ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को शॉर्ट गेंद पर आउट किया और अगली ही गेंद पर ईशान किशन को विकेट के पीछे कैच कराया।

हेड ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने आवेश के खिलाफ चौथे ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोरे। हेड भाग्यशाली रहे जिन्हें दो जीवनदान मिले। हेड ने बिश्नोई की पहली गेंद को ऊपर उठाया और लांग ऑन पर खड़े पूरन के पास आसान कैच लेने का मौका था लेकिन वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी इससे चूक गया।

फिर हेड ने बिश्नोई की गेंद पर कवर में छक्का जड़ दिया। बिश्नोई के पास छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड का विकेट लेने का एक और मौका था, लेकिन वह मुश्किल रिटर्न कैच लपकने में नाकाम रहे। पर तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने हेड को बोल्ड कर अपना पहला आईपीएल विकेट लिया।

हेनरिक क्लासेन (17 गेंद में 26 रन) खतरनाक दिख रहे थे लेकिन रन आउट हो गए। नीतीश रेड्डी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। युवा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली लेकिन लेग स्पिनर दिग्वेश राठी की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हो गए। एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (4 गेंद में 18 रन) ने आउट होने से पहले पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं प्रिंस यादव? 30 लाख के अनजान गेंदबाज ने ट्रेविस हेड का उखाड़ दिया स्टंप, T20 में ले चुके हैं हैट्रिक


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 22:38 IST