अपडेटेड 8 May 2024 at 18:03 IST

संजू के आउट होने पर आपा खोने वाले पार्थ जिंदल ने तोड़ी चुप्पी- उनकी पावर हिटिंग ने हमें टेंशन...

संजू सैमसन ने आउट होने पर जब अंपायर से इस बारे में ऐतराज जाहिर किया तो दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल अपना आपा खो बैठे और डगआउट से चिल्लाने लगे।

Follow :  
×

Share


Parth Jindal's outburst against Sanju | Image: BCCI/IPL

IPL 2024: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में जब राजस्थान रॉयल्स के ओर से कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक पल को लगा था कि वे अपनी टीम को जीत दिला ही देंगे। पर किस्मत को राजस्थान की जीत मंजूर नही थी।

मैच के दौरान संजू सैमसन के विकेट पर जमकर बवाल हुआ। संजू सैमसन ने आउट होने पर जब अंपायर से इस बारे में ऐतराज जाहिर किया तो दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल अपना आपा खो बैठे और डगआउट से ही वह आउट है...आउट है कहकर चीखने लगे। सोशल मीडिया पर पार्थ जिंदल का ये रिएक्शन जमकर वायरल हुआ। अब पार्थ जिंदल ने अपने इस रिएक्शन पर चुप्पी तोड़ी है।

पार्थ जिंदल का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक मैच खत्म होने के बाद संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले के पास गए और उनसे बातचीत की। उन्होंने इसका एक वीडियो शेयर कर अपने एक्स हैंडल पर लिखा- मनोज और संजू के साथ बातचीत करना बहुत अच्छा लगा। कोटला में उनकी पावर हिटिंग देखना अविश्वसनीय था। उन्होंने हम सभी को बहुत चिंता में डाल दिया। इसलिए जब वह आउट हुए तो हमारी प्रतिक्रिया ज्यादा ही उत्साहपूर्ण थी। उन्हें बधाई देने का भी सौभाग्य मिला। हमारे लड़कों ने शानदार जीत हासिल की।

मैच में कप्तान संजू सैमसन का आउट होना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। दिल्ली के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान सैमसन 46 गेंद में 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद रॉयल्स को 27 गेंद पर 60 रन की दरकार थी, लेकिन टीम मंगलवार रात 20 रन से हार गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम अगर जीत दर्ज करती तो प्लेऑफ में उसकी जगह सुनिश्चित हो जाती जबकि दिल्ली की टीम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो जाती।

क्या था पूरा मामला?

संजू 86 रन बनाकर खेल रहे थे, जब मुकेश कुमार की गेंद पर लांग ऑफ बाउंड्री पर शाई होप ने उनका कैच लपका। होप का पैर बाउंड्री लाइन के बेहद करीब था। कई लोगों का मानना है कि होप का पैर बाउंड्री लाइन पर छुआ। हालांकि, थर्ड अंपायर को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला और उन्‍होंने रॉयल्‍स के कप्‍तान को आउट करार दिया।

यह भी पढ़ें- इधर जान्हवी संवार रही थी जुल्फें, उधर प्रैक्टिस करते दिखे रोहित शर्मा, VIDEO जमकर वायरल - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 18:03 IST