अपडेटेड 22 May 2024 at 16:41 IST
RR vs RCB Eliminator: आरसीबी के ये 5 धुरंधर बन करेंगे राजस्थान का काम तमाम, बनेंगे रॉयल्स के काल
आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
RR vs RCB Eliminator: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आरसीबी की टीम अपने पिछले 6 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल करती हुई आर रही। आरसीबी ने लीग के दूसरे हाफ में इतना शानदार प्रदर्शन किया कि टीम ने दूसरी सभी टीमों को पछाड़ते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। आरसीबी के शानदार प्रदर्शन में इन पांच हीरो खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। अगर ये धुरंधर आज राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में आग उगलेंगे तो राजस्थान के रॉयल्स धरे के धरे रह जाएंगे।
1- विराट कोहली (Virat Kohli)
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस पूरे आईपीएल सीजन में जमकर बोला है। उन्होंने अब तक खेले गए 14 मैचों में 64 की औसत से 708 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। एलिमिनेटर मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
2- यश दयाल (Yash Dayal)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पिछले मैच के हीरो रहे यश दयाल भी राजस्थान के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। उन्होंने जिस तरह से चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड किए थे। वो लाजवाब था। उनको इससे आत्मविश्वास जरूर मिला होगा। वह आरआर के खिलाफ और बेहतर करने को देख सकते हैं।
3- रजत पाटीदार (Rajat Patidar)
रजत पाटीदार आरसीबी के ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने नियमित प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में 361 रन बनाए। वह मिडिल ऑर्डर में टीम की ताकत बनकर सामने आए। उनके बल्ले से पांच अर्धशतक भी निकले। पाटीदार ने कई अहम मौकों पर अपनी समझदारी भरी पारी से टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। उनके फॉर्म में आने से टीम भी लय में आ गई और लगातार जीत दर्ज की। उन्होंने 179.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
4- ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
आरसीबी के स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्लवेल का वैसे तो यह सीजन इतना खास नहीं रहा। लेकिन उन्होंने आखिरी लीग स्टेज मैच में चेन्नई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 गेंदों पर 16 रन बनाने के साथ-साथ 1 विकेट भी लिया। वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं।
5- कैमरून ग्रीन (Cameron Green)
आरसीबी के खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी राजस्थान के लिए काल बन सकते हैं। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 17 गेंदों में 38 रन की तूफानी पारी खेली थी और 1 विकेट भी लिया था। वह इस वक्त अच्छी लय में हैं और एलिमिनेटर मैच में टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 May 2024 at 16:34 IST