अपडेटेड 19 May 2024 at 23:14 IST
KKR vs RR: टॉस के बाद बारिश ने फेरा राजस्थान के अरमानों पर पानी, एलिमिनेटर में आरसीबी-राजस्थान
KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला भी किया लेकिन बारिश ने फिर से इस मैच में रुकावट पैदा की और अंत में अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।
KKR vs RR: आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होना था। बारिश थोड़ी देर के लिए रुकी तो दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए पिच पर आए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला भी किया लेकिन बारिश ने फिर से इस मैच में रुकावट पैदा की और अंत में अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।
टॉप-2 से चूकी राजस्थान रॉयल्स
स सीजन बारिश की वजह से रद्द होने वाला यह तीसरा मुकाबला है। इसके साथ ही दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट से संतोष करना पड़ा। इस मैच में एक पॉइंट मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के 17 और केकेआर के 20 पॉइंट हो गए। केकेआर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा जबकि राजस्थान तीसरे नंबर पर चली गई। राजस्थान ने लीग के शुरुआती 9 मैचों में 8 जीत हासिल की थी। लेकिन उसके बाद उसे लगातार चार हार मिली। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। हैदराबाद के भी 17 ही पॉइंट हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से पैट कमिंस की टीम दूसरे स्थान पर रही।
किन टीमों के बीच होगा क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला
आईपीएलल 2024 का पहला क्वालीफायर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। वहीं एलिमिनेटर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। पहला क्वालीफायर 21 मई और एलिमिनेटर 22 मई को होगा। क्वालीफायर में जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी तो एलिमिनेटर हारने वाले टीम बाहर हो जाएगी। इसके बाद 24 मई को पहला क्लीफायर हारने और एलिमिनेटर की विजेता के बीच दूसरा क्वालीफायर होगा। इसकी विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी। 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसी मैदान पर दूसरा क्वालीफायर होगा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 May 2024 at 23:14 IST