अपडेटेड 10 April 2024 at 18:22 IST
RR vs GT: आज रुकेगा राजस्थान का विजयरथ? गुजरात के सामने बेहद खराब रिकॉर्ड, मैच से जुड़ी 5 अहम बात
IPL 2024: आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RajasthanRoyals)-गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी।
RR vs GT: आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला राजस्थान टीम के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा।
गुजरात और राजस्थान की भिड़ंत के पहले जानें कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कैसा होने वाला है जयपुर का मौसम? इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन करेंगे तो वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करते दिखेंगे।
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में अभी तक अजेय
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक एक भी मैच में हार का मुंह नही देखा। राजस्थान रॉयल्स ने 4 में से 4 मैचों में जीत हासिल की और पॉइंट टेबल पर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं बात करें गुजरात टाइटंस की तो टीम ने 5 में से 3 मुकाबलों में हार का सामना करते हुए 2 में जीत हासिल की। पॉइंट टेबल पर गुजरात टाइटंस सातवें स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक आईपीएल के इतिहास में पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की बाकि चार मैचो में गुजरात टाइटंस मे अपनी बादशाहत बनाई। राजस्थान और गुजरात के हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आज के मुकाबले में गुजरात के पास ज्यादा संभावना है कि वे राजस्थान रॉयल्स का विजयरथ रोक पाएंगे।
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की Playing XI:
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे।
कैसी है जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल रही है। खासकर की स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री बल्लेबाजों को धीमी गेंदों के खिलाफ कमजोर बनाने का काम करेंगी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही होगा क्योंकि ओस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी और फील्डिंग मुश्किल हो जाएगी जबकि बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।
कैसा है जयपुर के मौसम का हाल?
एक्यूवेदर के अनुसार दिन के समय तापमान 37 के आसपास रहेगा और रात के समय 27 तक गिर जाएगा। हालांकि हल्के बादल छाए रहेंगे और गर्मी रहेगी, बारिश की कोई संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें- युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने वाला ये खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप खेले तो हैरान मत होना, IPL में मचा रहा गदर - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 April 2024 at 18:17 IST