अपडेटेड 14 April 2024 at 09:06 IST
RR बनाम PBKS: राजस्थान को जिताने में हेटमायर से कम नहीं इनका योगदान, सिर्फ 5 गेंदों में बदला मैच
RR vs PBKS: आईपीएल 2024 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया।
RR बनाम PBKS: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शनिवार को एक और थ्रिलर मुकाबला देखने को मिला। दिल की धड़कन बढ़ा देने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 3 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने छक्का जड़कर राजस्थान को इस सीजन की 5वीं जीत दिलाई। हालांकि, इस जीत में भले ही हेटमायर ने लीड रोल निभाया लेकिन एक और खिलाड़ी था जिसने सिर्फ 5 गेंद खेलकर हारी हुई बाजी पलट दी।
राजस्थान रॉयल्स की पारी के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर आक्रामक अंदाज में खेल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल आउट हो गए। पंजाब किंग्स को लगा कि उन्होंने मैच पर शिकंजा कस लिया है, लेकिन बैटिंग करने उतरे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने सिर्फ 5 गेंदों में बाजी पलट दी।
रोवमैन पॉवेल ने बदला मैच
रोवमैन पॉवेल जब बैटिंग करने आए उस समय राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 16 गेंदों पर 33 रनों की दरकार थी। इस मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे सैम करन शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे थे। उनके खिलाफ शॉट्स खेलना मुश्किल था, लेकिन रोवमैन पॉवेल ने 19वें ओवर की पहली दो गेंद पर चौका जड़कर मैच को राजस्थान के पाले में डाल दिया। 5 गेंद पर 11 रनों की छोटी मगर प्रभावशाली पारी खेलने के बाद पॉवेल आउट हो गए लेकिन तब तक उन्होंने अपना काम कर दिया था।
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। बाएं हाथ के उभरते हुए गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहली दो गेंद डॉट डालकर मैच को फिर से रोमांचक बना दिया। लेकिन तीसरी गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने करारा प्रहार कर जोरदार छक्का लगाया। फिर अगली गेंद पर उन्होंने दो रन लिए और 5वीं गेंद पर सिक्स लगाकर राजस्थान रॉयल्स को यादगार जीत दिलाई।
प्लेऑफ के करीब पहुंची राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो छह में से पांच मुकाबला जीतकर राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है। 10 अंक के साथ RR पॉइंट्स टेबल के शिखर पर है। दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स और तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है। पंजाब किंग्स की बात करें तो छह में से 4 मुकाबला हारकर उनकी हालत नाजुक है और वो 8वें नंबर पर हैं।
इसे भी पढ़ें: MS Dhoni: इसे छू लूं जरा... हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी और आंखें नम, ये तस्वीर नहीं भारत का गुरुर है
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 April 2024 at 08:28 IST