अपडेटेड 21 April 2025 at 20:36 IST

अभिषेक नायर की टीम इंडिया से छुट्टी और गंभीर की चुप्पी... बल्ला चलते ही रोहित ने लिखा- थैंक्स ब्रो! 'गुरु' से बगावत तो नहीं?

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 76 रनों की पारी खेलने के बाद इसका क्रेडिट किसको दिया?

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma thanks Abhishek Nayar after hitting 76 runs against csk | Image: BCCI/ IPL

IPL 2025: हिटमैन के फैंस को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वो पल आ ही गया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार, 20 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार नाबाद 76 रनों की पारी खेलकर ये बात साफ कर दी कि अभी उनके बल्ले में बहुत दम बाकी है। रोहित शर्मा ने ये पारी महज 45 गेंदों पर ही खेल डाली।

जितनी चर्चा रोहित शर्मा की इस शानदार पारी की थी उससे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा के इंस्टा स्टोरी की चल रही है। आज कुछ देर पहले ही रोहित ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, पर उसके साथ हिटमैन ने जो दो शब्द लिखे। उसे देखकर क्रिकेट जगत में सनसनी मच सी गई है।

गंभीर की चुप्पी ने खड़े किए सवाल

आपको बताते चलें कि हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के बैटिंग कोच अभिषेक नायर को टीम से बर्खास्त कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि नायर को लेकर किया गया ये फैसला रोहित शर्मा को पसंद नहीं आया है। जाहिर तौर पर बोर्ड ने जब अभिषेक नायर को टीम से बाहर करने का फैसला किया होगा तो उस मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल रहे होंगे। पर गौतम गंभीर की तरफ से नायर की बर्खास्तगी को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में कयास लगाना गलत नहीं होगा कि इस मामले में गंभीर की चुप्पी काफी हंगामा मचा सकती है।

रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर का किया शक्रिया

आईपीएल 2025 में जब रोहित शर्मा ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली तो उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अभिषेक नायर को टैग किया और दो शब्दों में 'थैंक्स ब्रो' लिखा। रोहित शर्मा के इस दो शब्द के मैसेज के कई मलतब निकाले जा सकते हैं। रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा के बीच काफी अच्छा बॉन्ड रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि सपोर्ट स्टाफ का एक अहम सदस्य अभिषेक नायर को टीम इंडिया में नहीं देखना चाहता था। अब जब रोहित ने अपनी इंस्टा स्टोरी में नायर को अपने लाजवाब खेल के लिए क्रेडिट दिया है तो विरोधियों को आग तो जरूर लगी होगी।

दोबारा केकेआर के साथ जुड़े अभिषेक नायर

बात करें अभिषेक नायर की तो, नायर ने दोबारा से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को ज्वॉइन कर लिया है। BCCI की रिव्यू मीटिंग के बाद नायर को टीम के लिए अनफिट माना गया लेकिन केकेआर की टीम जानती है कि ये अनुभवी कोच कितने काम का है। क्रिकबज की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि नायर को टीम इंडिया से बाहर करने के फैसले से टीम के कई सीनियर खिलाड़ी काफी नाखुश हैं। आपको याद दिला दें कि जिस दिन अभिषेक नायर को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया था उस दिन वरुण चक्रवर्ती ने भी उनके साथ तस्वीर शेयर की थी।

ये भी पढ़ें- तो क्या वरुण चक्रवर्ती ने लिया BCCI से पंगा? अभिषेक नायर के साथ शेयर की ये फोटो

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 20:36 IST