अपडेटेड 17 May 2025 at 18:49 IST

खुशी के मौके पर रोहित शर्मा को आया भयंकर गुस्सा, भाई की इस हरकत पर हुए आगबबूला, मां-पिता के सामने लगाई क्लास, VIDEO

Rohit Sharma News: हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार, 16 मई को स्पेशल सम्मान दिया।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma get Angry | Image: X

Rohit Sharma News: 7 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को शुक्रवार, 16 मई को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने एक खास तोहफा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम का यानी रोहित शर्मा नाम का स्टैंड्स बनाया गया। जिसके उद्घाटन समारोह में रोहित सपरिवार शामिल हुए।

इस बीच रोहित का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने भाई विशाल के ऊपर भड़कते नजर आ रहे हैं। रोहित का ये गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित को क्यों आया गुस्सा?

ये वायरल वीडियो उस वक्त का है जब रोहित वानखेड़े स्टेडियम के बाहर अपनी कार का इंतजार कर रहे थे तो उनकी काले रंग की कार आती है। जिसपर पीछे की तरफ कुछ डेंट लगा होता है। इस डेंट को देखकर रोहित काफी नाराज हो जाते हैं और अपने भाई विशाल से पूछते हैं कि ये क्या है? विशाल कहते हैं रिवर्स में इस जवाब पर रोहित उनसे पूछते हैं कि ये डेंट किससे लगा? तुझसे!

मुंबई इंडियंस का शानदार कमबैक

विशाल ने इस गलती की जिम्मेदारी ली लेकिन रोहित उन्हें गुस्से से घूरते नजर आए। सोशल मीडिया पर फैंस रोहित और उनके भाई विशाल के बीच का ये वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं। बात करें रोहित की तो वे इस वक्त आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में शानदार कमबैक किया जिसके चलते मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ की रेस में अभी तक बनी हुई है।

रोहित शर्मा सिर्फ वनडे में खेलते दिखेंगे

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रोहित शर्मा के सम्मान में वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड्स का नाम 'रोहित शर्मा' रखा है। कुछ दिन पहले ही हिटमैन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। टी20 वर्ल्ड कर 2024 जीतने के बाद रोहित टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में वे अब सिर्फ ODI फॉर्मेट में खेलते और कप्तानी करते नजर आएंगे।  

ये भी पढ़ें- अगर आप भी हैं RCB के फैन तो KKR के खिलाफ ये रिकॉर्ड देखकर टूट जाएगा दिल
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 18:49 IST