अपडेटेड 20 March 2025 at 12:06 IST
BREAKING: IPL 2025 से पहले बदला राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, किसे बनाया नया कैप्टन; संजू सैमसन को क्या हुआ?
IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है।
IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान ने शुरुआत के तीन मुकाबलों के लिए संजू सैमसन की जगह रियान पराग को कप्तान बनाया है।
आईपीएल के 18वें सीजन के शुरु होने से पहले राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती तीन मुकाबलों के लिए संजू सैमसन की जगह रियान पराग को कप्तान बनाया है जबकि संजू सैमसन टीम का हिस्सा होंगे लेकिन इसके बावजूद रियान पराग को क्यों कप्तान बनाया गया।
संजू सैमसन की जगह रियान पराग कप्तान क्यों?
राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने बताया, 'आईपीएल 2025 में शुरुआती मैच के दौरान टीम की कमान रियान पराग के हाथ में होगी। संजू सैमसन राजस्थान के अहम सदस्य हैं। उन्हें इंजरी के कारण फिलहाल विकेट कीपिंग और फील्डिंग की अनुमति नहीं मिल पाई है। इस वजह से वे लीग के शुरुआती मैच में वह सिर्फ बतौर बैट्समैन ही टीम का हिस्सा होंगे। संजू जब पूरी तरह से फिट हो जाएंगे तो उन्हें फिर से टीम में बतौर कप्तान शामिल किया जाएगा।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती तीन मुकाबले
राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती तीन मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होंगे। 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी जिसमें रियान RR की कमान संभालते दिखेंगे। इसके बाद 26 मार्च को राजस्थान डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी और 30 मार्च को 5 बार आईपीएल चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स खेलेगी।
संजू सैमसन की चोट पर अपडेट
संजू सैमसन पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट से चोटिल हो गए थे। तब से संजू मैदान से बाहर ही चल रहे हैं। हालांकि, BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें बैटिंग के लिए फिट घोषित कर दिया जिसके बाद वो राजस्थान रॉयल्स की ट्रेनिंग में दिखाई दिए। मगर सवाल उनकी विकेटकीपिंग को लेकर था, जहां अभी तक उन्हें बीसीसीआई से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार है।
राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 के लिए फुल स्क्वॉड
संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे।
ये भी पढ़ें- टारगेट हिटमैन और 450 मिलियन का इनाम... आईपीएल से पहले कौन रख रहा रोहित शर्मा पर नजर? VIDEO मचा रहा बवाल
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 11:44 IST