अपडेटेड 27 March 2025 at 10:29 IST

KKR vs RR: धोनी, कोहली के बाद अब रियान पराग के फैन ने ग्राउंड में मारी एंट्री, राजस्थान कप्तान भी हो गए हैरान!

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वे खुद हैरान हो गए। रियान पराग का रिएक्शन देखने लायक था।

Follow :  
×

Share


Riyan Parag fan enter in Guwahati stadium during KKR vs RR Match video went viral | Image: X

IPL 2025, RR vs KKR: आईपीएल 2025 के 6वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने रहीं। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले टॉस जीता और फिर मुकाबला भी। केकेआर की ओर से क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली।

अभी तक आईपीएल में हमने देखा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार एमएस धोनी के लिए फैंस क्रिकेट मैदान में आ जाते थे, विराट कोहली के लिए तो फैंस जेल तक जाने का जोखिम ले लेते हैं पर कल के मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद खुद राजस्थान के कप्तान रियान पराग को भी नहीं थी।

रियान पराग का फैन घुसा मैदान में

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स और रियान पराग के फैन मुकाबला देखने पहुंचे, लेकिन मैच के दौरान तो एक फैन ने सारी हद पार कर दी। बीच मैच में रियान पराग का एक फैन पिच पर पहुंच गया और रियान पराग के पैर छूने के बाद ही मैदान से लौटा। सिक्योरिटी गार्ड ने उस फैन को बाहर किया। अचानक से फैन को देखकर रियान पराग काफी हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर फैन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।

रियान पराग ने खेली 25 रनों की पारी

आपको बता दें कि कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने 25 रनों की पारी खेली थी। इस सीजन की शुरुआत से ही रियान पराग संजू सामसन की जगह कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि रियान की कप्तानी में टीम ने लगातार दो मुकाबले गंवाए ही हैं।

क्विंटन डी कॉक ने खेली नाबाद पारी 

सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को धोया और उसके बाद अब कोलकाता ने भी राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से करारी मात दी। राजस्थान को हराने में कोलकाता के गेंदबाजों और क्विंटन डी कॉक ने अहम भूमिका निभाई। क्विंटन डी कॉक ओपनिंग करने आए थे और केकेआर को जीत दिलाकर ही नाबाद पवेलियन लौटे। 

ये भी पढ़ें- KKR vs RR: जीत की पटरी पर लौटी कोलकाता नाइट राइडर्स, क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी, राजस्थान की लगातार दूसरी हार


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 10:29 IST