अपडेटेड 3 June 2025 at 22:36 IST
IPL Final देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे पूर्व PM ऋषि सुनक, पत्नी अक्षता मूर्ति भी साथ, RCB या PBKS किसे कर रहे सपोर्ट?
पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) के साथ IPL Final देखने पहुंचे हैं। इस महामुकाबले को देखने के लिए 43,000 से अधिक प्रशंसक, 30 चार्टर्ड प्लेन और 20 निजी उड़ानों से अहमदाबाद में पहुंचे हैं।
Rcb vs Pbks : IPL 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस महामुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह अपने चरम पर है। 43,000 से अधिक प्रशंसक, 30 चार्टर्ड प्लेन और 20 निजी उड़ानों से शहर में पहुंचे हैं। होटल और रेस्तरां प्रशंसकों की भीड़ से भरे हुए हैं, जो इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बने हैं।
पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) के साथ IPL Final देखने पहुंचे हैं। उन्होंने अपने ऑफिशल X हैंडल से अपनी पत्नी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम से फोटो शेयर की है। खास बात ये है कि उन्होंने RCB का समर्थन किया है। आपको बता दें, ऋषि सुनक विराट कोहली के फैन हैं।
फाइनल तक का सफर
RCB क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में वापसी की है। RCB की ताकत उनके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार की शानदार फॉर्म रही है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के पास प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह जैसे बेखौफ सलामी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलियाई जोश इंग्लिस की तेजतर्रार बल्लेबाजी है।
IPL 2025 के पुरस्कार
BCCI ने IPL 2025 के लिए पुरस्कार राशि में कोई बदलाव नहीं किया है। विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये और उपविजेता को 13.5 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। इसके अलावा क्वालीफायर को 2: 7 करोड़ और एलिमिनेटर को 6.5 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। हालांकि, IPL आईपीएल या BCCI की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन खबरे हैं कि चैंपियन टीम और रनरअप टीम को 2022 की तरह ही है प्राइज मनी मिलेगी। दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने के लिए बेताब हैं। प्रशंसकों की नजरें विराट कोहली पर टिकी हैं, जो अपने करियर में पहली बार IPL ट्रॉफी उठाने की कोशिश करेंगे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 20:52 IST