अपडेटेड 21 April 2024 at 13:59 IST

आपकी कसम खाता हूं अब ... रिंकू के कारण कोहली का हुआ भारी नुकसान, तोड़ा कीमती चीज फिर जो हुआ- VIDEO

Rinku Singh-Virat Kohli Video: KKR बनाम RCB मैच से पहले एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू सिंह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कसम खा रहे हैं।

Follow :  
×

Share


विराट कोहली और रिंकू सिंह | Image: KKR/Instagram

Virat Kohli-Rinku Singh: आईपीएल 2024 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। ईडेन गार्डन मैदान पर होने वाले महामुकाबले से पहले दोनों टीम के खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो कई वीडियो सामने आए, लेकिन एक ऐसा वीडियो है जो फैंस को बेहद पसंद आ रही है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का तो हर कोई दीवाना है। भारत के कई युवा खिलाड़ी उनकी राह पर चलना चाहते हैं। इस लिस्ट में KKR के रिंकू सिंह भी शामिल हैं।

RCB बनाम KKR मैच से पहले एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू सिंह किसी बात पर विराट कोहली की कसम खा रहे हैं। हालांकि, लाख मनाने के बावजूद भी किंग कोहली उनकी बात मानने के मूड में नहीं हैं। आखिर मामला क्या है? आइए जानते हैं।

रिंकू ने क्यों खाई विराट कोहली की कसम?

दरअसल, बात ये है कि आईपीएल 2024 के दौरान रिंकू सिंह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बल्ला लेकर खेल रहे हैं। उनको लगता है कि कोहली का बल्ले में कुछ खास बात है। RCB के दिग्गज भी उन्हें निराश नहीं कर रहे और बैट दे रहे थे, लेकिन अब उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद रिंकू सिंह को उनकी कसम खानी पड़ी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि रिंकू सिंह कोहली के पास आते हैं और बोलते हैं- भैया आपने जो बैट दी थी वो मैंने स्पिनर पर तोड़ दी। उसके बाद कोहली बोलते हैं, ''मेरा बैट स्पिनर पर तोड़ दी तूने, कहां से टूटा?'' रिंकू बैट दिखाते हुए बोलते हैं- इधर से पूरा फट गया।

फिर विराट कोहली बोलते हैं, ''मैं क्या करूं भाई इसमें, रिंकू ने जवाब दिया- कुछ नहीं बस ऐसे ही बता रहा हूं। कोहली ने जवाब दिया, 'नहीं चाहिए भाई मुझे जानकारी।'

विराट कोहली ने कहा कि इससे पहले भी लेकर गया तू बैट और तोड़ दिया। तेरी वजह से बाद में मेरी जो हाल होती है ना। इसके बाद रिंकू सिंह बोलते हैं कि मैं आपकी कसम खाता हूं, अब नहीं टूटेगी।''

ईडेन गार्डन मैदान पर भिड़ने से पहले टीम इंडिया के वर्तमान विराट कोहली और फ्यूचर रिंकू सिंह की ये जुगलबंदी फैंस को बेहद पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो धमाल मचा रहा है और लोग इसपर जमकर प्यार लूटा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का कटेगा पत्ता! मिल गया ऐसा धांसू ऑलराउंडर, वर्ल्ड कप में बनेगा रोहित का मैच विनर?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 13:59 IST