अपडेटेड 20 March 2024 at 16:18 IST
रिंकू सिंह ने की 24.75 करोड़ के गेंदबाज की झन्नाटेदार कुटाई, प्रैक्टिस मैच में जड़ा मॉन्सटर छक्का
केकेआर के प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का पाला यंग गन रिंकू सिंह से पड़ा और रिंकू सिंह ने मिचेल स्टार्क को उनकी नानी याद दिला दी।
IPL 2024: आईपीएल 2024 शुरु होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं ऐसे में लगभग सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। सभी टीमों ने अपने-अपने में प्रैक्टिस मैच खेलना शुरु कर दिया।
इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क प्रैक्टिस करते नजर आए। डेथ ओवर के दौरान ईडन गार्डन्स में उनका पाला टीम इंडिया की यंग गन रिंकू सिंह से पड़ा और रिंकू सिंह ने मिचेल स्टार्क को उनकी नानी याद दिला दी।
रिंकू सिंह ने मिचेल स्टार्क की कुटाई की
मिचेल स्टार्क को केकेआर ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इंट्रा स्क्वॉड मैच में रिंकू सिंह ने उनकी दुर्गति कर दी। जैसे ही स्टार्क ने लेंथ आखिरी के ओवर में आगे रखने की कोशिश की और रिंकू सिंह ने पाया कि गेंद थोड़ी सी फुलटॉस है तो उन्होंने इसे अपने अंदाज में स्क्वायर लेग की दिशा में भेज दिया। उनको इस गेंद पर छक्का मिला। इसका वीडियो केकेआर के फैन ने शेयर किया है।
लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी कर रहे स्टार्क
आखिरी बार 2014 और 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आईपीएल 2018 से पहले केकेआर ने खरीदा था, लेकिन चोट के कारण वह उस सीजन से बाहर हो गए थे। रिंकू सिंह का स्टार्क की कुटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
केकेआर का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइजर्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। इस बार केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते नजर आएंगे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस के कंधों पर सौंपी जाएगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 20 March 2024 at 16:05 IST