अपडेटेड 13 April 2025 at 19:16 IST

RCB vs RR: फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने राजस्थान को घर में घुसकर रौंदा, आरसीबी ने आरआर को 9 विकेट से हराया

IPL 2025, RR vs RCB: आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में घुसकर 9 विकेट से करारी मात दी।

Follow :  
×

Share


RCB vs RR Philip salt virat kohli make Royal Challengers bengaluru win Rajasthan Royals lose by 9 wicket | Image: bcci

IPL 2025, RR vs RCB: आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में घुसकर 9 विकेट से करारी मात दी। आरसीबी की ओर से विराट कोहली की नाबाद 62 रनों की पारी और फिल सॉल्ट के 65 रनों की पारी ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु जीत दिलाने में अहम भूमिका दिलाई।

इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट टेबल पर 4 जीत और 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है और राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ पॉइंट टेबल पर 7वें स्थान पर पहुंच गई है। 

राजस्थान रॉयल्स की पारी का हाल

बात करें मैच की तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 75 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन 15 रन बनाकर आउट हुए। रियान पराग 30 और हेटमायर 9 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव जुरेल 35 रन और नीतीश राणा 4 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट चटकाए।

174 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने शानदार शुरुआत की। फिल सॉल्ट ने एक बार फिर से अपनी तूफानी पारी का टशन दिखाया। सॉल्ट ने 33 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 65 रनों की धमाकेदार पारी खेली। सॉल्ट का साथ देते दिखे विराट कोहली इस मैच में शानदार फॉर्म में दिखे। कोहली ने 45 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली। इस दौरान कोहली ने चार चौके और 1 छक्का लगाया।  सॉल्ट 65 रन बनाकर आउट हुए। कोहली के साथ देवदत्त पडिक्कल भी 40 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी ने ये मैच 9 विकेट से अपने नाम किया। 

ये भी पढ़ें- अरे ये क्या, जायसवाल है या पंत? मैदान पर गिरकर यशस्वी ने हेजलवुड की गेंद पर लगाया ऐसा छक्का, VIDEO देख चौंके फैंस


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 19:10 IST