अपडेटेड 18 April 2025 at 20:52 IST
RCB vs PBKS: झमाझम बारिश के बाद क्या दोबारा शुरू होगा आरसीबी और पंजाब का मैच? आया ताजा अपडेट
RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है पर बेंगलुरु के वेदर को देखकर ऐसा होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला गुरुवार, 18 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है पर बेंगलुरु के वेदर को देखकर ऐसा होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। बेंगलुरु में इस वक्त बारिश मैच के लिए विलेन बनी हुआ, चिन्नास्वामी स्टेडियम में झमाझम बारिश हो रही है।
बेंगलुरु में बारिश के कारण अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। आरसीबी और पंजाब की भिड़ंत अभी तक इस सीजन में एक बार भी देखने को नहीं मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ये मैच कितने बजे से शुरु हो सकता है और क्या है बेंगलुरु के मौसम का हाल?
बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो पाया
बेंगलुरु में आज का मौसम क्रिकेट फैंस के लिए अच्छा नहीं है। शाम से चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश हो रही है जो अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है। बेंगलुरु में अभी तक बारिश के चलते मैदान से कवर्स नहीं हटे हैं। एक्यूवेदर की रिपोर्ट्स के हिसाब से बेंगलुरु में शाम के 7 बजे से लेकर रात के 9 बजकर 15 मिनट तक बारिश का अंदेशा है। इस दौरान बेंगलुरु में लगातार बारिश की संभावना जताई जा रही है।
बेंगलुरु में कितने बजे रुक सकती है बारिश
रात के 9 बजे के बाद बेंगलुरु में बारिश रुकने के बाद भी आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। ये भी मुमकिन है कि इस दौरान बारिश फिर से विलेन बने। अगर ऐसा होता है तो आज के मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। हालांकि, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज शानदार है। ऐसे में बारिश के रुकने के थोड़े देर बाद ही मैच को दोबारा से शुरु किया जा सकता है।
क्या होगा आखिरी ऑप्शन?
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में अगर बारिश ज्यादा देर तक होती है तो आखिरी विकल्प ये हो सकता है कि मैच को कम से कम 5-5 ओवर का कराया जाए। जहां दोनों टीमें 5-5 ओवर के लिए मैच खेले। इसके लिए 10 बजकर 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन अगर इस समय तक भी मैच शुरु नहीं हो पाता है तो इस स्थिति में मैच को रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को पॉइंट टेबल पर एक-एक अंक दे दिया जाएगा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 April 2025 at 20:52 IST