अपडेटेड 11 April 2024 at 18:51 IST
RCB vs MI: वानखेड़े में फाफ और हार्दिक की होगी अग्निपरीक्षा, जाने मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स
RCB vs MI: आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। जाने मैच की सारी डिटेल्स।
RCB vs MI: आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तानों के ऊपर अपनी टीमों को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अभी तक सीजन में कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें से टीम ने 4 में हार का सामना किया है और एक मैच में जीत हासिल की है। आरसीबी पॉइंट टेबल पर 9वें स्थान पर है। वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की तो टीम ने 4 मुकाबलों में से 1 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल पर 8वें स्थान पर है।
RCB vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से मुंबई इंडियंस ने 18 मैच जीते हैं और बैंगलोर ने कुल 14 मुकाबले में जीत हासिल की है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए मुंबई इंडियंस का हेड टू हेड रिकॉर्ड में दबदबा कायम है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जे, जसप्रीत बुमराह
आरसीबीः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ले, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
MI vs RCB Pitch Report
वानखेड़े की छोटी बाउंड्री और बैटिंग के अनुकूल विकेट होने के चलते फैंस को आज एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों में हाई-प्रोफाइल और बड़े हिटर मौजूद हैं, ऐसे में फैंस को छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। ओस दूसरी पारी में अहम भूमिका निभा सकती है, ऐसे में दोनों कप्तानों की नजरें यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने पर होगी।
RCB vs MI: क्या है मौसम का मिजाज
एक्यूवेदर डॉट कॉम के अनुसार, 11 अप्रैल को इंडियंस बनाम राउल चैलेंजर्स मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। नमी 65-75 प्रतिशत के बीच होगी, जिसका मतलब है कि दूसरी पारी में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 April 2024 at 18:40 IST