अपडेटेड 21 March 2024 at 08:59 IST

CSK vs RCB: कोहली की टीम के आगे खूब दहाड़ते हैं धोनी के किंग्स, देखें 16 सालों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2024 RCB vs CSK: RCB और CSK के बीच जंग देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। अब तक आरसीबी और सीएसके के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं।

Follow :  
×

Share


RCB बनाम CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड | Image: ipl/bcci

CSK vs RCB Head To Head Record: एक बार फिर सज गया है इंडियन प्रीमियर लीग का स्टेज। IPL 2024 के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट के दो सितारे आमने-सामने होंगे। एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच टक्कर देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 2023 में 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनी, वहीं RCB अभी भी अपने पहले ट्रॉफी की तलाश में है।

विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच की टक्कर हमेशा देखने लायक होती है। दोनों दिग्गज पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में फैंस को इन दोनों के वापसी का बेसब्री से इंतजार है। RCB बनाम CSK मैच 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस धमाकेदार मुकाबले से पहले आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए हेड टू हेड रिकॉर्ड पर।

CSK vs RCB: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग का आगाज ही धमाकेदार होने वाला है। RCB और CSK के बीच जंग देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। आईपीएल के इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच मैदान पर तो कांटे की टक्कर देखने को मिली है, लेकिन पलड़ा हमेशा धोनी की टीम का भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक आरसीबी और सीएसके के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 20 मैचों में धोनी की टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 10 मुकाबलों में RCB ने बाजी मारी है। एक मैच बेनतीजा रहा है।

पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड

पिछले 5 साल की बात करें तो 2023 में दोनों टीमों के बीच एक बार आमना-सामना हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 रन से ये मुकाबला जीता। साल 2022 में CSK ने एक और RCB ने भी एक मुकाबला जीता। 2021 में हुए दोनों मैचों में धोनी की टीम ने बाजी मारी। वहीं आईपीएल 2020 में दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता। 2019 में भी बराबरी की टक्कर देखने को मिली।

IPL 2024 के लिए RCB की टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान

IPL 2024 के लिए CSK की टीम

एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी , महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली

इसे भी पढ़ें: रोहित से गले मिलने आए हार्दिक तो ऐसा था मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान का रिएक्शन, वीडियो वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 08:59 IST