अपडेटेड 7 April 2024 at 18:45 IST

राजस्थान के खिलाफ IPL मैच हार गई RCB, लेकिन कोहली के दम पर तोड़ दिया टीम इंडिया का ये शानदार रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ RCB को IPL 2024 सीजन की चौथी हार मिली है। RCB बेशक ये मैच हार गई, लेकिन उसने कोहली के दम पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Follow :  
×

Share


RCB ने कोहली के दम पर तोड़ा टीम इंडिया का रिकॉर्ड | Image: IPL

IPL 2024: फैंस की फेवरेट IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मौजूदा सीजन समस्याओं से जूझ रही है। RCB ने IPL 2024 में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक जीता है और 4 गंवा दिए हैं। विराट कोहली की लाख कोशिशों के बाद टीम जीत नहीं पा रही है। कोहली वन मैन आर्मी की तरह डटे हुए हैं, लेकिन बाकी खिलाड़ी फुस्स नजर आ रहे हैं।

RCB ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन का पांचवां मुकाबला खेला, जिसमें रन मशीन कोहली ने शानदार शतक जड़ा। बावजूद इसके RCB ने मैच गंवा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेशकर ये मैच हार गई, लेकिन कोहली के दम पर इस IPL फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया का एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

T20 में सबसे ज्यादा शतक वाली टीम बनी RCB 

विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL 2024 सीजन का पहला शतक जड़ा। किंग कोहली ने 12 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 72 गेंदों पर 113 रन की शतकीय पारी खेली। कोहली की इस पारी की बदौलत RCB ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल कोहली की इस सेंचुरी के साथ RCB मेंस T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली टीम बन गई। इससे पहले वो 17 शतकों के साथ टीम इंडिया की बराबरी पर थी, लेकिन कोहली के शतक के साथ RCB के नाम अब 18 शतक हो गए हैं और वो इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई है। बता दें कि IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स 14-14 शतकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट 13 शतकों के साथ पांचवें नंबर पर है। 

बता दें कि इस शानदार पारी के साथ कोहली के नाम IPL में 8 शतक हो गए हैं, जो सर्वाधिक हैं। RCB के लिए इस वक्त उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों परेशानी का सबब बनी हुई है। बल्लेबाजी में कोहली के अलावा कोई भी खिलाड़ी नहीं चल रहा है। दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप नजर आ रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में भी धार नहीं दिख रही है। अब तक ऐसा कोई गेंदबाज सामने नहीं आया है, जो अपने दम पर RCB को मैच जिता पाए। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024: हिटमैन गरजे तो गिड़गिड़ाने लगी दिल्ली- ‘रोहित भाई आप हमारे खिलाफ वो मत करना'

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 18:45 IST