अपडेटेड 22 May 2025 at 20:11 IST
IPL 2025 में पहली बार आमने-सामने होंगी RCB और SRH, विराट कोहली और पेट कमिंस पर रहेगी फैंस की निगाहें
IPL 2025: इंडियन प्रिमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला 23 मई को खेला जाएगा। इस सीजन में ये पहली बार होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि बारिश मैच में खलल डाल सकती है।
IPL 2025: इंडियन प्रिमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला 23 मई को खेला जाएगा। इस सीजन में ये पहली बार होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि बारिश मैच में खलल डाल सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो वो इस मुकाबले को जीत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सम्मान की लड़ाई होगी क्योंकि प्लेऑफ की रेस से ऑरेंज आर्मी का पहले ही बाहर हो चुकी है। सम्मान बचाने के लिए SRH जब मैदान पर उतरेंगी तो उसकी कोशिश होगी कि RCB के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को और मजबूती दे, वहीं रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम SRH के खिलाफ एक और जीत दर्ज करना चाहेगी।
RCB और SRH में आमने-सामने की जंग
इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों अब तक 25 बार भिड़ चुकी हैं। इस 25 मुलाबलों में 13 बार सनराइजर्स हैदराबाद और 11 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत नसीब हुई है, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।
आंकड़ों में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी
इन आंकड़ों को हिसाब से अभी तक तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले थोड़ी मजबूत नजर आ रही है। लेकिन क्रिकेट में आंकड़े कभी भी बदल जाते हैं। एक गेंद, एक ओवर और एक मैच में रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। फैंस को बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार है। RCB के फैंस की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी। वहीं SRH के फैंस को कप्तान पेट मकिंस के चमत्कार का उम्मीद रहेगी। नतीजा जो भी फैंस के लिए ये मुकाबला रोमांचक रहने वाला है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 20:11 IST