अपडेटेड 30 March 2024 at 22:08 IST
'भाग्यशाली हूं कि मुझे कोहली और रोहित…', IPL खेल रहे वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ग्रीन ने कही बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने IPL में विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ खेलने को लेकर खुशी जाहिर की है।
Cameron green comment on Virat Kohli and Rohit Sharma: पिछले सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) खेल रहे हैं। दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग में खेलने को लेकर हर खिलाड़ी बेताब रहता है और इसका हिस्सा बनने पर खुद को खुशकिस्मत मानता है, लेकिन ग्रीन कोहली और रोहित के साथ खेलकर बहुत खुश हैं।
IPL में कैमरून ग्रीन का सफर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने अब तक 19 मैच खेल लिए हैं और इसकी बदौलत उन्हें आधुनिक युग के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेलने का मौका मिला, जिसको लेकर वो बहुत खुश हैं।
आस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर के लिए ये T20 क्रिकेट की बारीकियां सीखने का मौका है कि चैंपियन क्रिकेटर किस तरीके से खेलते हैं। ग्रीन ने शनिवार को मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से कराई गई वर्चुअल बातचीत में कहा-
कोहली और रोहित क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं। हर बार जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो मुझे विश्वास ही नहीं होता कि मैं इतना भाग्यशाली हूं कि मैं भारतीय क्रिकेट के नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट के इन दो महान खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं।
ये पूछने पर कि उनके मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित और RCB के मौजूदा साथी कोहली एक दूसरे से किस तरह अलग हैं? ग्रीन ने कहा-
ये दोनों खिलाड़ी टीम को मैच में जीत दिलाने में एक जैसी मदद करते हैं। ये दोनों एक जैसे ही आपको अपना समय देते हैं, दूसरी टीम के बारे में जानकारी देते हैं, अपने अनुभव बताते हैं जिसमें उनके लिए क्या कारगर रहा और क्या नहीं, ये भी शामिल होता है।
मुंबई इंडियंस से किया गया था ट्रेड
बता दें कि RCB ने कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया था। मुंबई इंडियंस से उन्हें 17.5 करोड़ रुपए मिल रहे थे, इसलिए RCB ने उन्हें इसी प्राइस के साथ टीम में शामिल किया। ग्रीन ने अब तक 19 IPL मुकाबलों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 506 रन बनाए हैं और 8 विकेट लिए हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 30 March 2024 at 22:08 IST