अपडेटेड 1 May 2023 at 15:28 IST
इस भारतीय क्रिकेटर की दीवानी हैं Rashmika Mandanna, कहा- 'उनका स्वैग ही अलग है'
रश्मिका मंदाना ने अपने सबसे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर और फेवरेट आईपीएल टीम के बारे में खुलासा किया है।
साउथ फिल्मों की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को क्रिकेट से बहुत लगाव है। एक्ट्रेस को कई बार सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए देखा गया है। रश्मिका आईपीएल को भी बहुत करीब से फॉलो करती हैं। इस बीच उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के बारे में खुलासा किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना पसंदीदा क्रिकेटर और RCB को अपना फेवरेट टीम बताया है।
स्टारस्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रश्मिका ने कहा, ''मैं बैंगलोर से हूं, मैं कर्नाटक से हूं और हमारे यहां 'ई साला कप नामदे' का नारा चल रहा है। मुझे उम्मीद है कि इस बार आईपीएल में मैं जाकर आरसीबी को खेलते हुए देख सकूंगी।"
विराट कोहली की फैन हैं रश्मिका मंदाना
जब बात रश्मिका मंदाना के फेवरेट क्रिकेटर की हुई तो उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को चुना और उन्हें एक स्वैगर बताया। उन्होंने कहा कि विराट सर एक स्वैगर हैं और उनका कोई जवाब नहीं है।
आईपीएल 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल 2023 में RCB के स्टार बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 8 मैचों में पांच अर्धशतक लगाए हैं और 47.57 के औसत से 333 रन बनाए हैं। पिछले हफ्ते विराट सबसे छोटे प्रारूप में बेंगलुरु के प्रतिष्ठित स्थल पर 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। बैंगलोर 7 मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सोमवार, 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। पिछली बार ये दोनों टीमें जब आमने-सामने हुईं तो केएल राहुल की टीम RCB पर भारी पड़ी थी। विराट कोहली एंड कंपनी इस मैच को जीतकर बदला लेने के इरादे से उतरेगी। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, क्विंटन डी कॉक, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, अर्पित गुलेरिया, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: विराट कोहली (c), शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (w), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, आकाश दीप , कर्ण शर्मा, फिन एलेन, अनुज रावत, माइकल ब्रेसवेल, सिद्दार्थ कौल, सोनू यादव, मनोज भांडगे, वेयन पार्नेल, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 May 2023 at 15:28 IST