अपडेटेड 5 May 2024 at 23:00 IST
रमनदीप सिंह बने 'सुपरमैन', पकड़ा ऐसा कैच जिसे देखकर केएल राहुल भी रह गए हैरान- VIDEO
IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स-लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में एक ऐसा कैच देखने को मिला जिसे देखकर हर क्रिकेट फैन इसे सीजन का बेस्ट कैच कह उठेगा।
LSG vs KKR: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक ऐसा कैच देखने को मिला जिसे देखकर हर क्रिकेट फैन इसे सीजन का बेस्ट कैच कह उठेगा।
ये कैच किसी और ने नही बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के रमनदीप सिंह ने पकड़ा। रमनदीप के इस कैच को देखकर स्टेडियम में बैठे सारे फैंस खुशई से झूम उठे और लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल तो अपनी आंखों पर विश्वास ही नही कर पाए।
अर्शीन कुलकर्णी नौ रन बनाकर हुए आउट
इकाना स्टेडियम में इस मुकाबले में कोलकाता ने लखनऊ के सामने 236 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इस टारगेट को चेज करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही और अर्शीन कुलकर्णी नौ रन बनाकर आउट हो गए। कुलकर्णी को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। लेकिन इस विकेट के गिरने में सबसे ज्याादा योगदान रमनदीप सिंह का रहा, जिन्होंने काफी दूर दौड़ लगाकर कमाल का कैच लपक लिया।
रमनदीप ने पकड़ा शानदार कैच
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बैटिंग करने आए कुलकर्णी ने कप्तान केएल राहुल के साथ पारी का आगाज किया। मिचेल स्टार्क के ओवर की लास्ट गेंद मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद थी, जोकि पड़ने के बाद बाहर की ओर गई। लेग साइड में खेलने गए कुलकर्णी के बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद डीप प्वाइंट ओर हवा में चली गई। इसके बाद रमनदीप ने पीछे की ओर 21 मीटर दौड़ते हुए घूमकर आगे की ओर खुद को झोंकते हुए दोनों हाथों से इस कैच को लपक लिया।
केएल राहुल हुए हैरान
रमनदीप के इस कैच को देखकर लखनऊ के कप्तान राहुल भी हैरान रह गए। उनके अलावा दर्शक, फैंस और यहां तक कि कमेंटेटर भी चौंक गए। जियो सिनेमा पर कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर ने तो यहां तक कह दिया कि इसे सीजन का बेस्ट कैच का अवॉर्ड दिया जाना चाहिए। रमनदीप का लाजवाब कैच अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुलकर्णी सात गेंदों पर दो चौका लगाकर नौ रन के स्कोर पर आउट हो गए। पिछले मैच में तो वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे थे।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 23:00 IST