अपडेटेड 19 April 2025 at 11:13 IST
पता है RCB मैच कहां हारी? रजत पाटीदार ने मुकाबले से पहले किया कुछ ऐसा, पंजाब किंग्स की जीत हुई पक्की! जानें मामला
RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने मैच शुरू होने से पहले ही कुछ ऐसा किया था, जिससे पंजाब किंग्स की जीत लगभग पक्की हो गई थी।
RCB vs PBKS: इसे संयोग कह लीजिए या गलती, लेकिन सच यही है कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अपने घर पर बिल्कुल बेअसर साबित हो रही है। शुक्रवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से हरा दिया। रजत पाटीदार की टीम ने इस सीजन अपने घर पर 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
वैसे तो पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के जिम्मेदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने मैच शुरू होने से पहले ही कुछ ऐसा किया था, जिससे पंजाब किंग्स की जीत लगभग पक्की हो गई थी। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
रजत पाटीदार से हुई बड़ी गलती
RCB बनाम PBKS मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ। 14-14 ओवर के मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जैसे ही सिक्का पंजाब के पक्ष में गिरा रजत के चेहरे पर मायूसी छा गई। यहां तक तो फिर भी ठीक था, इसके बाद जब प्लेइंग इलेवन के बारे में सवाल किया गया तो रजत पाटीदार ने कुछ ऐसा कहा, जिसके बारे में जानकर RCB के फैंस भी सिर पकड़ लेंगे।
इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर क्या बोले रजत पाटीदार?
पिछले साल की तरह इस सीजन भी आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये नियम अब किसी के लिए नया नहीं है, लेकिन RCB के कप्तान रजत पाटीदार अभी तक इम्पैक्ट प्लेयर रूलको लेकर कन्फ्यूज हैं। उन्होंने खुद इसको स्वीकार किया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच से पहले टॉस के दौरान रजत पाटीदार ने कहा कि मैं इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर उलझन में हूं।
देवदत्त पडिक्कल को बाहर करना पड़ा भारी
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। रजत पाटीदार और टीम मैनेजमेंट का ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि RCB के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। अगर पडिक्कल प्लेइंग इलेवन में होते तो नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर टीम को संभाल सकते थे।
RCB ने घर पर लगाई हार की हैट्रिक
आईपीएल 2025 में RCB ने अपने घर पर तीन मैच खेले हैं और तीनों में हार का सामना करना पड़ा है। रजत पाटीदार की टीम घर से बाहर जीतने में कामयाब रही है, लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वो जीत के लिए तरस रही है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को घर पर जीतना अहम है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल पर टॉप-3 से बाहर हो गई है। RCB ने अब तक 7 मैच खेले हैं, 4 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है।
इसे भी पढ़ें: आंकड़े झूठ नहीं बोलते... 17 सालों से IPL ट्रॉफी क्यों नहीं जीती RCB और दिल्ली कैपिटल्स? ये रही सबसे बड़ी वजह
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 11:13 IST