अपडेटेड 11 April 2024 at 14:18 IST
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को ‘डबल झटका’, दर्दनाक हार के बाद लगा 12 लाख का जुर्माना
Sanju Samson News: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को डबल झटका लगा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद उनपर 12 लाख का जुर्माना लगा है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान उनकी टीम के धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स की चार मैच की जीत की लय तोड़ते हुए बुधवार को अंतिम गेंद के रोमांच में तीन विकेट से पराजित किया।
आईपीएल के बयान के अनुसार, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने 10 अप्रैल को जयपुर में सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की। ’’ इसके मुताबिक, ‘‘यह टीम का आईपीएल की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से संबंधित पहला उल्लघंन है तो सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। ’’
मैच के बाद सैमसन ने क्या कहा?
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली दर्दनाक हार के बाद संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि मुझे अभी समझ नहीं आ रहा कि कैसे इस हार को शब्दों में बयां करूं।
संजू ने कहा, ''अभी बताना मुश्किल है कि हम कहां मैच हारे। मुझे लगता है कि हम अंतिम गेंद तक मैच में थे लेकिन फिर चौका लगा और हमें हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में सबसे कठिन काम तब होता है जब कोई कप्तान गेम हार जाता है और उसे बताना होता है कि मैच कहां फिसला। जब भावनाएं काबू में आएगी तो मैं स्पष्ट रूप से बता पाऊंगा
संजू सैमसन ने आगे कहा कि गुजरात टाइटंस को श्रेय देना होगा. यही इस टूर्नामेंट की खूबसूरती है. सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने सोचा कि 180 के आसपास का स्कोर लड़ने लायक होता। मुझे लगा कि 196 एक विजयी स्कोर था। ओस नहीं होने पर हमारी गेंदबाजी लाइनअप को यह करना चाहिए था। पारी की शुरुआत में कड़ी मेहनत करना आसान नहीं था। जयपुर में 197,ओस के बिना, हम इसे किसी भी दिन ले लेंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 April 2024 at 14:18 IST