अपडेटेड 13 March 2025 at 16:32 IST

राहुल द्रविड़ के जज्बे को सलाम... बैसाखी के सहारे राजस्थान रॉयल्स को दी कोचिंग, VIDEO देख फैंस हुए मुरीद

राहुल द्रविड़ के जज्बे को फैंस सलाम कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के कोच बैसाखी के सहारे चल रहे हैं लेकिन फिर भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को कोचिंग देते दिखे।

Follow :  
×

Share


Rahul Dravid walking on crutches in rajasthan royals training camp fans salute his spirit | Image: X

Rahul Dravid Video: भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी पूरी जिंदगी मानो क्रिकेट के नाम कर दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए अद्भुत योगदान दिया है। द्रविड़ पहले NCA के हेड बने और उसके बाद बतौर कोच इंडिया-ए और टीम इंडिया के लिए काम किया। उनकी कोचिंग में रोहित शर्मा की टीम ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा। राहुल द्रविड़ अब एक बार फिर आईपीएल में अपनी कोचिंग स्किल से युवाओं को मदद करने के लिए तैयार हैं।

आईपीएल 2025 में राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, सीजन शुरू होने से पहले ही एक बुरी खबर सामने आई। द्रविड़ क्रिकेट मैदान पर बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए। ऐसा लगा कि इससे टीम की तैयारियों पर असर पड़ेगा, लेकिन कहते हैं ना, ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।’ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ पर ये लाइन बिल्कुल सटीक बैठती है।

राहुल द्रविड़ के जज्बे को सलाम

राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को एक दिल तोड़ने वाली तस्वीर शेयर की थी, जिसमें द्रविड़ अपने बाएं पैर पर प्लास्टर पहने हुए दिखाई दे रहे थे। फ्रेंचाइजी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जिन्हें बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते समय चोट लग गई थी, अब ठीक हो रहे हैं और आज जयपुर में हमारे साथ जुड़ेंगे।

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस हैरान हैं। राहुल द्रविड़ के जज्बे को फैंस सलाम कर रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बैसाखी के सहारे चल रहे हैं, लेकिन अपने खिलाड़ियों को कोचिंग देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ के ट्रेनिंग के लिए आने का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो हाथ में बैसाखी लिए बैठे हैं और पूरे सत्र का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स से द्रविड़ का पुराना रिश्ता

बता दें कि राहुल द्रविड़ ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरू से की थी, लेकिन 2011 से लेकर 2015 तक वो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे। बैसाखी के सहारे टीम को प्रशिक्षण दे रहे द्रविड़ को देखकर फैंस हैरान हैं और वो दिग्गज क्रिकेटर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार, एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने पहले कभी चोटिल कोच को इस तरह मेहनत करते नहीं देखा। 

इसे भी पढ़ें: IPL से पहले लौट आया पुराना युजवेंद्र चहल, प्रैक्‍टिस के दौरान लिए मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी का उड़ाया मजाक; कहा Its Two...


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 16:06 IST