अपडेटेड 16 April 2025 at 10:07 IST
पंजाब किंग्स की जीत के बाद नहीं रहा प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना, बीच मैदान चहल के साथ जो किया वो VIRAL है
Preity Zinta: लो स्कोरिंग मैच में जैसे ही पंजाब किंग्स को जीत मिली, स्टैंड में बैठीं प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो खुशी से उछलने लगीं।
Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वो हुआ जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। अब तक हुए मैचों में रनों की बरसात हो रही थी, लेकिन PBKS बनाम KKR मैच में गेंदबाजों ने जलवा बिखेरा और दोनों टीमों के बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसते दिखे। रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हरा दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद पंजाब किंग्स ने वो कर दिखाया जो आईपीएल में पहले कभी नहीं हुआ था। श्रेयस अय्यर की टीम ने IPL का सबसे कम स्कोर डिफेंड कर इतिहास रच दिया। केकेआर के सामने सिर्फ 112 रनों का लक्ष्य था, लेकिन युजवेंद्र चहल की फिरकी के सामने कोलकाता के बल्लेबाज नाचते दिखे। चहल ने अपने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
प्रीति जिंटा ने चहल को लगाया गले
लो स्कोरिंग मैच में जैसे ही पंजाब किंग्स को जीत मिली, स्टैंड में बैठीं प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो खुशी से उछलने लगीं। उसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मैच के हीरो युजवेंद्र चहल के साथ मुलाकात की, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐतिहासिक जीत के बाद प्रीति जिंटा के चेहरे पर खुशी साफ तौर से जाहिर हो रही थी। उन्होंने मैदान पर चहल से बातचीत की और उन्होंने गले लगाया। पंजाब किंग्स की मालकिन ने हेड कोच रिकी पोंटिंग को भी झप्पी देकर जीत की खुशी का इजहार किया।
चहल ने एक ओवर में पलट दिया मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच से पहले तक युजवेंद्र चहल उस लय में नहीं दिख रहे थे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे थे। KKR के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन कर स्टार स्पिनर ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। मैच में 4 विकेट चटकाने वाले चहल ने 15वें ओवर में मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर रिंकू सिंह और रमन दीप को अपनी फिरकी में फंसाकर कोलकाता को बड़ा झटका दिया। इसके बाद आंद्रे रसेल ने कुछ चौके-छक्के लगाए, लेकिन KKR की टीम सिर्फ 95 रनों पर ढेर हो गई और पंजाब किंग्स ने ये मुकाबला 16 रन से जीत लिया।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 10:07 IST