अपडेटेड 4 May 2025 at 23:46 IST

पंजाब किंग्स ने जीत के साथ लगाई छलांग, लखनऊ के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह, समझें पॉइंट्स टेबल का समीकरण

आईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराकर प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिया है।

Follow :  
×

Share


Prabhsimran Singh in action during PBKS vs LSG clash in IPL 2025 | Image: ANI

Punjab Kings vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराकर प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिया है। वहीं इस हार के बाद ऋषभ पंत की टीम के लिए प्लेऑफ की राहें बेहद मुश्किल हो गई है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 236 रनों का पहाड़ खड़ा किया। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 199 रन बना सके। आयुष बदोनी ने अकेले लड़ाई लड़ी और 40 गेंदों पर 70 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

IPL 2025 Points Table: नंबर 2 पर पहुंची पंजाब किंग्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल पर छलांग लगाई है। श्रेयस अय्यर की टीम अब 11 में से 7 मुकाबले जीतकर नंबर-2 पर पहुंच गई है। वहीं, इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेऑफ की राहें कठिन हो गई है। ऋषभ पंत की टीम 11 में से 6 मुकाबले हार चुकी है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब LSG को बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे और इसके अलावा बाकी मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

पंजाब की जीत में चमके प्रभसिमरन और अर्शदीप 

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली इस जीत में पंजाब किंग्स के 2 खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। पहले बल्ले से प्रभसिमरन सिंह ने जलवा दिखाते हुए 48 गेंदों पर 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उसके बाद गेंदबाजी में स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दम दिखाया। बाएं हाथ के पेसर ने LSG के 3 प्रमुख बल्लेबाज मिचेल मार्श, एडन मार्करम और निकोलस पूरन को पावरप्ले के अंदर ही निपटा दिया और पंजाब किंग्स का काम वहां से आसान हो गया। ऋषभ पंत इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए और 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

इसे भी पढ़ें: एक गेंद में कितना ड्रामा... बल्ला और गेंद दोनों हवा में, ऋषभ पंत के साथ हुआ कांड! संजीव गोयनका हैरान, VIDEO वायरल



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 23:46 IST