अपडेटेड 1 April 2025 at 21:16 IST
चौका, छक्का और फिर उखाड़ दिया विकेट... IPL में पंजाब की ओर से पहला मैच खेल रहे इस गेंदबाज ने लखनऊ के खिलाफ खोल दिया धागा
IPL 2025, PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स की ओर से पहला मैच खेल रहे लॉकी फर्ग्यूसन ने टीम के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मार्क्ररम को क्लीन बोल्ड कर पूरी महफिल ही लूट ली।
IPL 2025, PBKS vs LSG: आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही।
पंजाब किंग्स ने पहले ओवर की चौथी बॉल पर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला झटका मिचेल मार्श के रूप में दिया। उस वक्त लखनऊ टीम का स्कोर 1 रन पर 1 विकेट हो गया। इसके बाद पंजाब किंग्स की ओर से पहला मैच खेल रहे लॉकी फर्ग्यूसन ने टीम के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मार्क्ररम को आउट कर महफिल लूट ली।
लॉकी फर्ग्यूसन ने किया बोल्ड
मैच के दौरान लॉकी फर्ग्यूसन अपना दूसरा ओवर डालने आए। इस दौरान उन्होंने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर चौका और छक्का पड़ा। लेकिन इसके बाद फर्ग्यूसन ने ऐसी गेंद डाली जिसके आगे मार्क्ररम काफी बेबस नजर आए। फर्ग्यूसन ने मार्क्ररम को ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। लखनऊ की ओर से एडेन मार्क्ररम 28, मिचेल मार्श 0, निकोलस पूरन 44 रन, ऋषभ पंत 2, डेविड मिलर 19 रन और आयुष बदोनी ने 41, अब्दुल समद ने 27, शार्दुल ठाकुर 3 और अवेश खान ने नाबाद रहते हुए पारी का अंत किया। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट चटकाए।
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन-
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 21:16 IST