अपडेटेड 10 April 2024 at 14:18 IST

IPL 2024 में गदर मचा रहे शशांक सिंह की सफलता का क्या है राज? पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने खुद बताया

पंजाब किंग्स की नयी खोज Shashank Singh ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में नये खिलाड़ियों को मिल रही सफलता के पीछे उनका आत्मविश्वास और घरेलू क्रिकेट में की गई अपार मेहनत है।

Follow :  
×

Share


Preity Zinta and Shashank Singh | Image: IPL.com

पंजाब किंग्स की नयी खोज शशांक सिंह ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में नये खिलाड़ियों को मिल रही सफलता के पीछे उनका आत्मविश्वास और घरेलू क्रिकेट में की गई अपार मेहनत है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के लिये 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शशांक ने 25 गेंद में 46 रन बनाये और आशुतोष शर्मा ने 15 गेंद में 33 रन की पारी खेली लेकिन उनकी टीम दो रन से चूक गई ।

शशांक ने इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। हार के बावजूद प्रशंसा के पात्र बने शशांक ने कहा ,‘‘ आत्मविश्वास सबसे जरूरी है । जिस तरह से हम घरेलू क्रिकेट खेलते हैं । सनराइजर्स के नीतिश रेड्डी को देखिये जो घरेलू क्रिकेट में हर प्रारूप में रन बनाता और विकेट लेता है ।’’ रेड्डी ने सनराइजर्स के लिये 37 गेंद में 64 रन बनाये । केकेआर के अंगकृष रघुवंशी भी अच्छी पारियां खेलने में कामयाब रहे हैं ।

शशांक सिंह ने कहा ,‘‘ हम जिस तरह से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं । नीतिश , अंगकृष और आशुतोष ने मुश्ताक अली, विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी में रन बनाये हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आप इन खिलाड़ियों को गुमनाम कह सकते हैं लेकिन घरेलू सर्किट में ये जाने माने नाम हैं । इन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेला है और आईपीएल में उनका प्रदर्शन उसका ईनाम है । इस स्तर पर क्रिकेट आत्मविश्वास का ही खेल है ।’’

हार से निराश शशांक सिंह ने कहा ,‘‘ हम दो रन से हार गए और हार सबसे दर्दनाक होती है क्योंकि हम जीतने के लिये खेलते हैं । हार तो हार ही है , चाहे दो रन से हो या 20 रन से । हमें आखिरी ओवर तक जीत का यकीन था ।’’

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 April 2024 at 14:18 IST