अपडेटेड 2 May 2024 at 09:47 IST
IPL 2024 में दिलचस्प हुई प्लेऑफ की रेस, एक का टिकट कन्फर्म! बाकी 3 कौन? जानें पूरा समीकरण
आईपीएल 2024 प्लेऑफ की बात करें तो अभी इस रेस में संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स सबसे आगे है। उन्होंने अपना एक पांव प्लेऑफ में रख भी दिया है।
IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 अब उस स्थिति में पहुंच चुका है जहां से हर मैच प्लेऑफ की रेस को रोमांचक बनाएगा। राजस्थान रॉयल्स को छोड़ दें तो बाकी 9 टीमों के बीच अभी भी ज्यादा अंतर नहीं है और कोई भी अभी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुआ है। बुधवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पॉइंट्स टेबल पर पीछे चल रही पंजाब किंग्स ने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट को और रोमांचक बना दिया है।
पिछले 3 सालों में पंजाब किंग्स की टीम CSK पर हावी रही है। आखिरी 5 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार को हुए मुकाबले में भी पंजाब की 'किंग्स' चेन्नई की 'सुपर किंग्स' पर भारी पड़ी और उन्हें हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
प्लेऑफ की रेस में कौन आगे?
आईपीएल 2024 प्लेऑफ की बात करें तो अभी इस रेस में संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स सबसे आगे है। उन्होंने अपना एक पांव प्लेऑफ में रख भी दिया है क्योंकि आईपीएल इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि 16 अंक होने के बावजूद किसी टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं किया हो। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 9 मैच खेले हैं और उनमें से 8 मुकाबले जीतकर 16 पॉइंट्स हासिल किए हैं। यही कारण है कि RR बाकी टीमों से बहुत आगे हैं।
इन 5 टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर
आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने अपनी जगह लगभग कन्फर्म कर ली है। अब आखिरी तीन सीट के लिए बाकी टीमों के बीच लड़ाई है। इस रेस में केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स,लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर है। KKR और LSG के 12 अंक हैं। वहीं CSK, SRH और DC के 10 पॉइंट्स हैं। पंजाब किंग्स ने भी पिछले दो मैचों में जीत हासिल कर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। वो 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर हैं, जबकि गुजरात टाइटंस के भी उतने ही अंक हैं लेकिन नेट रनरेट में वो शुभमन गिल की टीम पीछे है।
RCB और मुंबई इंडियंस का क्या?
आईपीएल 2024 में RCB और मुंबई इंडियंस का सफर निराशाजनक रहा है। दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल पर नीचे हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचने का चांस ना के बराबर है। हालांकि, दोनों टीमें आधिकारिक तौर से प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाना है तो बाकी बचे मैच जीतने होंगे और साथ ही दुआ करना होगा कि बाकी मैचों के रिजल्ट उनके हिसाब से सही निकले।
इसे भी पढ़ें: 'मैं बहुत दबाव में हूं क्योंकि...' धोनी के रहते हुए ऋतुराज को क्यों टेंशन? CSK कप्तान का बड़ा खुलासा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 May 2024 at 09:47 IST