अपडेटेड 10 April 2025 at 20:29 IST

DC vs RCB: 6,4,4,4,6... तुम नमक नहीं चंदन हो सॉल्ट, स्टार्क को किया बर्बाद! एक ओवर में बटोरे 30 रन

IPL 2025 के 24वें मैच में आरसीबी के फिल सॉल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई की। सॉल्ट ने स्टार्क के खिलाफ 1 ओवर में 30 रन बना डाले।

Follow :  
×

Share


Philip Salt thrashed Mitchell Starc in Dc vs RCB make 30 runs in a over | Image: Instagram

DC vs RCB: आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के फिल सॉल्ट आते ही मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई की। सॉल्ट ने स्टार्क के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बना डाले।

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई आरसीबी टीम की शुरुआत हमेशा की तरह धमाकेदार रही। फिल सॉल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई की।

आरसीबी के माथे का तिल है फिल सॉल्ट

अगर आपने विक्की कौशल की लेटेस्ट मूवी छावा देखी होगी तो उसमें वे अपने मित्र के लिए एक डायलॉग कहते हैं कि तुम नमक नहीं माथे का चंदन हो। ये कहावत आरसीबी के फिल सॉल्ट के ऊपर एकदम फिट बैठती है कि वे सॉल्ट नहीं बल्कि आरसीबी के माथे का तिलक है।

सॉल्ट ने की चौके-छक्कों की बारिश

सॉल्ट और विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीसरे ओवर में 30 रन बटोर डाले। दिल्ली की ओर से ये ओवर डालने आए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क। मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर ही सॉल्ट ने जोरदार छक्का जड़ दिया। दूसरी और तीसरी गेंद पर सॉल्ट ने लगातर चौके जमाए। चौथी गेंद नो बॉल थी जिसपर भी सॉल्ट ने चौका जमा दिया था।

मिचेल स्टार्क के ओवर में बटोरे 30 रन

नो बॉल होने की वजह से ओवर की चौथी बॉल को फिर से डाला गया जिसपर सॉल्ट ने गेंद को सिक्स की दिशा में उड़ा दिया। पांचवीं गेंद पर सॉल्ट ने सिंगल रन लिया और ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने लेग बाइ के जरिए बॉल को बाउंड्री के पार भेज दिया। कोहली और सॉल्ट की जोड़ी ने मिलकर इस ओवर में 30 रन जोड़े।

सॉल्ट 37 रन बनाकर आउट हुए

विराट कोहली और फिल सॉल्ट की इस तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने तीसरे ही ओवर में बिना किसी नुकसान के 50 का आंकड़ा पार कर लिया। लेकिन अगले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर केएल राहुल ने फिल सॉल्ट को रन आउट कर पवेलियन रवाना कर दिया। सॉल्ट 17 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए।  

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- CSK vs KKR: चेपॉक में धोनी की कप्तानी पर नजरें, क्या सीएसके करेगी वापसी?
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 20:29 IST