अपडेटेड 9 April 2024 at 17:27 IST
प्रीति जिंटा की मुस्कान छिनेगा काव्या मारन की टीम का 'पंजाबी मुंडा', गेंदबाजों के लिए बनेगा काल?
IPL 2024 में 23वां मैच पंजाब किंग्स-सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच में हैदराबाद के अभिषेक शर्मा छीन सकते हैं डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की मुस्कान।
PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। एक ओर पंजाब की मालकिन डिंपल गर्ल यानी प्रीति जिंटा हैं तो वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन है।
काव्या मारन की टीम का ‘पंजाबी मुंडा’ यानी अभिषेक शर्मा इस मुकाबले में प्रीति जिंटा की मुस्कान छीन सकता है। पंजाब और सनराइजर्स के बीच मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
पंजाब किंग्स के लिए परेशानी का सबब बन सकता है सनराइजर्स का ये खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का आईपीएल 2024 में लगभग हाल एक सा ही है। दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है. इन दोनों टीम सिर्फ नेट रन रेट का अंतर है। जिसकी वजह से हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल पर 5वें और पंजाब की टीम छठे नंबर पर है। हालांकि पंजाब की टीम ये मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी लेकिन दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स और फॉर्म को देखते हुए हैदराबाद ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। खासतौर से अभिषेक शर्मा की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए।
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने IPL में अभिषेक शर्मा को 6.5 करोड़ में खरीदा था। अब ये खिलाड़ी सनराइजर्स टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होता जा रहा है। अभिषेक शर्मा पिछली 14 पारियों में 101 बाउंड्री लगा चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 46 का रहा है। अभिषेक ने 326 गेंदों में 101 बाउंड्री मार चुके हैं। बता दें कि, हर 3.23 गेंदों के बाद वो बॉल को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा देते हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ आंद्रे रसेल हैं, जो हर 3.12 गेंद में बाउंड्री लगाते हैं। इस सीजन भी अभिषेक शर्मा पूरे फॉर्म में और 4 मैचों 40 की औसत और 217 स्ट्राइक रेट से 161 रन बना चुके हैं। अभिषेक शर्मा ने अपनी हिटिंग पावर से सबको अपना दिवाना बना लिया है।
पंजाब किंग्स को होगा इम्तिहान
IPL के इस सीजन में हैदराबाद की बैटिंग सबसे खतरनाक नजर आई है। पावरप्ले के दौरान सबसे तेजी रन बनाने में हैदराबाद इस सीजन दूसरे नंबर पर है। टीम ने इस सीजन 11.66 की औसत से पावरप्ले में स्कोर किया है। टॉप ऑर्डर में ट्रैविस हेड टीम को तेज शुरुआत देते हैं। उनके बाद अभिषेक शर्मा आते हैं, जो बीच के ओवरों में अपनी तूफानी बैटिंग से कहर बरपा रहे हैं। जबकि अंतिम के ओवरों में हेनरिक क्लासेन ने अपनी खतरनाक बैटिंग से तबाही मचा रखा है। डेथ ओवर्स में अभी तक अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल पंजाब के लिए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने बड़ा इम्तिहान होने वाला है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 April 2024 at 17:27 IST