अपडेटेड 18 May 2025 at 12:34 IST

आज होगा IPL 2025 का सबसे अहम मुकाबला, अगर ये नतीजा निकला तो एक साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी 3 टीमें, समझें समीकरण

IPL 2025 Playoffs Scenario: रविवार को होने वाले मुकाबले के नतीजे से 3 टीमों के प्लेऑफ का समीकरण साफ हो सकता है। यदि दोनों मैचों का रिजल्ट उनके अनुकूल निकलता है तो RCB, GT और PBKS एक साथ प्लेऑफ में जगह बना लेगी।

Follow :  
×

Share


pbks vs rr and dc vs gt match result will decide rcb Gujarat titans and Punjab kings playoffs ticket know scenario | Image: iplt20.com

IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 में अब तक 58 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन आज का दिन सबसे अहम है। रविवार (17 मई) को क्रिकेट का डबल डोज देखने को मिलेगा। दोपहर 3:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। वहीं शाम 7:30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होगी।

प्लेऑफ की लिहाज से देखें तो सुपर संडे को होने वाला ये दोनों मैच काफी अहम है। राजस्थान रॉयल्स भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वो पंजाब किंग्स का खेल बिगाड़ सकती है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स किसी भी कीमत पर गुजरात टाइटंस को हराना चाहेगी, ताकि वो प्लेऑफ की रेस में बनी रहे।

सुपर संडे को होगा प्लेऑफ का फैसला

रविवार को होने वाले मुकाबले के नतीजे से 3 टीमों के प्लेऑफ का समीकरण साफ हो सकता है। यदि दोनों मैचों का रिजल्ट उनके अनुकूल निकलता है तो RCB, GT और PBKS एक साथ प्लेऑफ में जगह बना लेगी। आइए समझते हैं पूरा समीकरण।

पहला समीकरण- अगर दोपहर के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम पंजाब किंग्स को हरा देती है तो RCB प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। शनिवार को रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच बारिश की वजह से धुल गया था। आरसीबी फिलहाल 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के शिखर पर है।

दूसरा समीकरण- अगर गुजरात टाइटंस की टीम अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो RCB के साथ-साथ GT भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। गुजरात टाइटंस फिलहाल 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

तीसरा समीकरण- अगर दोपहर के मैच में पंजाब किंग्स और शाम के मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जीत मिलती है तो एक साथ 3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। जी हां, RCB, GT और पंजाब किंग्स के प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म हो जाएगा और फिर एक सीट के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग होगी।

चौथा समीकरण- अगर दोपहर के मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिलती है और शाम में दिल्ली कैपिटल्स बाजी मारती है तो प्लेऑफ का रोमांच और बढ़ जाएगा क्योंकि किसी भी टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलेगा।

आईपीएल 2025 का पॉइंट्स टेबल

आईपीएल 2025 के 58वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो RCB 17 अंक के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस हैं, जिनके खाते में 16 पॉइंट है। तीसरे पर पंजाब किंग्स और चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस है। 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली अब इंग्लैंड टीम में खेलेंगे? टेस्ट रिटायरमेंट के बाद आया बड़ा ऑफर, समझें भारत के लिए कैसे है फायदे का सौदा


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 12:34 IST