अपडेटेड 8 May 2025 at 17:08 IST

Operation Sindoor के बाद IND-PAK सीमा पर बढ़ा तनाव, धर्मशाला में होने वाला IPL मैच शिफ्ट, अब किस वेन्यू पर खेला जाएगा?

आईपीएल 2025 में 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जो मैच धर्मशाला में होने वाला था वो अब भारत-पाक सीमा विवाद के कारण दूसरी जगह शिफ्ट हो गया है।

Follow :  
×

Share


Team Punjab Kings | Image: IPL/BCCI

IPL 2025, PBKS vs MI: भारत में 22 अप्रेल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई थी जिसके जबाव में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया। जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है।

पाकिस्तान में हुए मिसाइल अटैक के बाद से हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थाई रूप से बंद हो गया है। जिसके असर आईपीएल टीमों की यात्रा पर भी पड़ा है। 11 मई को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना था पर अब ये मैच यहां नहीं खेला जाएगा। इस बात की पुष्टि गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने की है।

अब किस जगह खेला जाएगा मुंबई बनाम पंजाब का मुकाबला?

गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने बताया कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला 11 मई को दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अनिल पटेल ने कहा कि, बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया और हमने मान लिया। अब 11 मई को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला धर्मशाला में नहीं बल्कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आज धर्मशाला में भिड़ेगी दिल्ली और पंजाब की टीमें

गुरुवार, 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला धर्मशाला में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।  ऑपरेशन सिंदूर के कारण धर्मशाला, जम्मू और चंडीगढ़ सहित कई हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं, जिससे मुंबई इंडियंस बुधवार को धर्मशाला नहीं जा पाएगी। दिल्ली और पंजाब का मैच धर्मशाला में ही होगा क्योंकि दोनों टीमें वहां पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: भारत के जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी स्टेडियम तबाह, PCB ने खिलाड़ियों को शहर छोड़ने का दिया आदेश, PSL पर संकट


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 17:08 IST