अपडेटेड 15 April 2025 at 23:14 IST

PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने लो स्कोरिंग थ्रिलर मुकाबले में कोलकाता को 16 रनों से हराया, युजवेंद्र चहल ने चटकाए 4 विकेट

PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइजर्स को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Follow :  
×

Share


PBKS vs KKR Punjab Kings beat Kolkata Knight Riders by 16 runs Yuzvendra Chahal take 4 wicket | Image: BCCI

PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 112 रनों का टारगेट दिया था जिसे भी केकेआर हासिल नहीं कर पाई और 16 रनों से हार गई। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार विकेट चटकाए। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स पॉइंट टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब ने 6 में से 4 मैचों में जीत हासिल कर ली है। वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट टेबल पर 6वें स्थान पर है।

पंजाब किंग्स की पारी का हाल

टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह के छोटी पार्टनरशिप दिखी। पंजाब को पहला झटका 39 रन के स्कोर पर लगा जब प्रियांश 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद से पंजाब की पारी ताश के पत्तों की तरह से बिखरती चली गई। 

पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्य 22, प्रभसिमरन सिंह 30, श्रेयस अय्यर 0, जोश इग्लिश 2, नेहल वदेरा 10, ग्लेन मैक्सवेल 7, सूर्यांश शेडगे 4, शशांश सिंह 18, मार्को जानसेन 1, जेवियर बार्टलेट 11 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स की पूरी पारी 15.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। पंजाब के टोटल स्कोर को देखकर ऐसा लगा कि ये मैच तो कोलकाता के खाते में ही है। केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को दो-दो विकेट मिले। वैभव अरोड़ा और नॉर्किया को इस मैच में 1-1 सफलता मिली।

कोलकाता की पारी का हाल

112 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका 7 रन के स्कोर पर लगा जब सुनील नरेन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 7 रन के स्कोर पर ही कोलकाता को दूसरा बड़ा झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा। इसके बाद से केकेआर कप्तान आजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने मिलकर पारी को संभाला। 

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट गिरना पंजाब किंग्स के लिए वरदान साबित हुआ। यहां से पंजाब किंग्स ने मैच में ऐसी वापसी की कि केकेआर को संभलने का मौका ही नहीं दिया। अजिंक्य रहाणे 17 और अंगकृष रघुवंशी 37 रन बनाकर आउट हुए और कोलकाता के विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया।

कोलकाता की ओर से सुनील नरेन 5, क्विंटन डी कॉक 2, अजिंक्य रहाणे 17 ,अंगकृष रघुवंशी 37, वेंकटेश अय्यर 7, रिंकू सिंह 2, आंद्रे रसेल 17, रमनदीप सिंह 0, हर्षित राणा 3, वैभव अरोड़ा 0 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रनों पर सिमट गई और पंजाब किंग्स को 16 रनों से जीत हासिल हुई। पंजाब किंग्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार विकेट चटकाए और मार्को यानसेन ने 3 विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 सफलता मिली।

 ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा और काव्या मारन की उम्र में है कितना फर्क?

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 April 2025 at 22:45 IST