अपडेटेड 17 May 2023 at 14:24 IST
PBKS vs DC Dream 11: दिल्ली और पंजाब के इन मुंडो को चुनकर बनाएं परफेक्ट ड्रीम 11, होगी पैसों की बारिश!
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले के लिए यहां से अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 चुन सकते हैं और कप्तान और उपकप्तान का भी चयन कर सकते हैं।
PBKS vs DC Dream 11: आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच होगा। जहां दिल्ली अपना बदला लेने के लिए पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। एक बार फिर डेविड वॉर्नर और शिखर धवन आमने-सामने होने वाले हैं। पीबीकेएस और डीसी के बीच पिछले मुकाबले में पीबीकेएस ने जीत हासिल की थी। हालांकि आप इस मैच के लिए यहां से अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 चुन सकते हैं और कप्तान और उपकप्तान का भी चयन कर सकते हैं।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम हिमाचल प्रदेश में स्थित है और ये ग्राउंड पंजाब किंग्स का इस सीजन के लिए दूसरा होम ग्राउंड है। पंजाब और दिल्ली दूसरी बार एक-दूसरे से मुकाबले में भिड़ेंगी। हालांकि इस बार दिल्ली कैपिटल्स अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। लेकिन डीसी के लिए ये आसान नहीं होगा। क्योंकि पंजाब अपने दूसरे होम ग्राउंड पर खेल रही होगी। पंजाब के लिए इससे पहले मोहाली घरेलू मैदान था।
PBKS vs DC Dream 11
- कप्तान- प्रभसिमरन सिंह
- उपकप्तान- मिचेल मार्श
- विकेटकीपर- जितेश शर्मा
- ऑलराउंडर- लियाम लिविंगस्टोन, अक्षर पटेल, सैम करन
- बल्लेबाज- शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, राइली रूसो
- गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमान खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 May 2023 at 14:15 IST