अपडेटेड 11 April 2023 at 11:51 IST
RCB के मुंह से जीत छीनने वाले Nicholas Pooran ने परिवार पर लुटाया प्यार! पत्नी को दिया ये तोहफा
मैच के बाद Nicholas Pooran ने कहा- मैं इस परफॉर्मेंस को अपनी पत्नी और बच्चे को समर्पित करना चाहता हूं।
RCB vs LSG: IPL के 16वें सीजन में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुआ 15वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। RCB पर एक विकेट की जीत के बाद, LSG के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। Lucknow Super Giants के बल्लेबाज Nicholas Pooran ने सीजन का सबसे तेज अर्धशतक महज 15 गेंदों में पूरा किया।
निकोलस पूरन ने Player of the match अपनी पत्नी और बच्चे को समर्पित किया है। मैच के बाद उन्होंने कहा- मैं इस परफॉर्मेंस को अपनी पत्नी और बच्चे को समर्पित करना चाहता हूं। हम जानते थे कि खेल जारी है, मार्कस स्टोइनिस और केएल राहलु ने शानदार साझेदारी की। स्टोइनिस ने हमें खेल में बनाए रखा और मुझे पता था कि यह अच्छा विकेट है। उन्होंने बताया कि पिछले 'कुछ सालों में मैंने मैच खत्म करने के लिए खुद पर काफी दबाव बनाया है। मैं खेल खत्म करना चाहता था, लेकिन अंत में आउट हो गया।'
326 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
निकोलस पूरन ने अपने खेल का जिक्र करते हुए कहा कि मैं सिर्फ अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं, मुस्कान के साथ खेलना, मनोरंजन करना और अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता हूं। पूरन ने IPL के इस सीजन में LSG के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार मैचों में 47.00 के औसत और 220 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 है। उन्होंने इस सीजन में एक अर्धशतक बनाया है। वहीं, Royal Challengers Bangalore के खिलाफ निकोलस पूरन ने 326.31 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर 62 रन बनाए।
पूरन ने जड़ी IPL की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
सोमवार को निकोलस पूरन ने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर इतिहास रच दिया। वो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पूरन ने 19 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे। निकोलस पूरन से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने भी बेहतरीन पारी खेलकर LSG को गेम में बनाए रखा। स्टोइनिस ने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा है। लगातार दो मैच गंवाने के बाद RCB फिसल कर 7वें पायदान पर आ गई है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 April 2023 at 11:51 IST