अपडेटेड 13 April 2024 at 20:06 IST
6,6,6,6,6,6... नेपाल के बल्लेबाज ने किया युवराज वाला कारनामा, एक ओवर में छह छक्के जड़कर मचाया हंगामा
नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कतर के खिलाफ एसीसी प्रीमियर कप (ACC Premier League) के 7वें मैच में दीपेंद्र ने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया।
Dipendra Singh Airee: नेपाल के धमाकेदार बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने फिर से टी20 क्रिकेट में कोहराम मचा रखा है। कतर के खिलाफ एसीसी प्रीमियर कप (ACC Premier League) के 7वें मैच में दीपेंद्र ने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया।
भारत के युवराज सिंह ने इंटरनेशनल मैच में सबसे पहले 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे। कीरोन पोलार्ड ने भी 2021 में अकीला धनंजय के खिलाफ 1 ओवर में 6 छक्के लगाए थे।
दीपेंद्र सिंह ने युवराज सिंह और पोलार्ड के क्लब में मारी एंट्री
कतर के खिलाफ दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 21 गेंदों पर 64 रन नॉटआउट बनाए। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 7 छक्के और 3 चौके जड़े। वहीं, दीपेंद्र सिंह ऐरी पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने किसी इंटरनेशनल मैच में लगातार 6 छक्के लगाने के अलावा कम से कम 1 विकेट लेने का कारनामा किया हो। आज तक किसी क्रिकेटर ने इंटरनेशनल मैचों में यह कारनामा नहीं किया था। दीपेंद्र सिंह ऐरी की तूफानी पारी की बदौलत नेपाल ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 210 रनों का स्कोर बनाया। दीपेंद्र सिंह ऐरी के अलावा आसिफ शेख ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए।
दीपेंद्र ने युवराज सिंह के रिकॉर्ड को किया चूर-चूर
ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपेंद्र ने टी20 क्रिकेट में कोई बड़ा कारनामा किया है। इससे पहले दीपेंद्र ने एशियन गेम्स में भी खूब धमाल मचाया था। उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ मैच में सिर्फ 9 गेंद में फिफ्टी ठोक दी थी। टी20 क्रिकेट का यह सबसे तेज फिफ्टी भी है। इस मामले में उन्होंने भारत के ही युवारज सिंह को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में 12 गेंद में अपना पचासा पूरा किया था।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: आखिर क्यों की तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ईगो को खत्म करने की बात? जानें वजह - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 20:06 IST