अपडेटेड 9 April 2025 at 16:59 IST

VIDEO: गिरगिट तो तुम्हारे आराध्य... नवजोत सिद्धू पर तंज कस रहे थे रायुडू, मिला ऐसा करारा जवाब, धोनी फैंस को भी होने लगा दर्द!

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सिद्धू ने रायुडू को ये कह डाला कि गिरगिट अगर किसी का आराध्य है तो वो तुम्हारा है।

Follow :  
×

Share


Navjot Singh Sidhu make fun of Ambati Rayudu in live match PBKS beat csk by 18 runs | Image: X

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी संघर्षपूर्ण सफर रहा है। CSK ने 5 में से सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल कर लगातार चार मैच गंवा दिए हैं। सीएसके की ऐसी हालत देखकर फैंस काफी निराश हैं। चेन्नई की हार के बाद से सोशल मीडिया पर अगर किसी को सबसे ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है तो वो है अंबाती रायुडू।

अंबाती रायुडू आईपीएल में पहले सीएसके की ओर से खेल चुके हैं फिलहाल वे आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं। रायुडू सीएसके की प्रशंसा और आरसीबी की आलोचना के लिए भी जाने जाते हैं। पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के दौरान अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कुछ ऐसा हुआ कि सिद्धू ने रायुडू को ये तक कह डाला कि गिरगिट अगर किसी का आराध्य है तो वो तुम्हारा है।

क्या था पूरा मामला?

पंजाब के खिलाफ मैच में भी अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री कर रहे थे तभी मैदान पर एमएस धोनी आते हैं। धोनी को देखकर सिद्धू ने कहा कि आज धोनी भागकर आ रहे हैं। इस बार उनका इंटेंट भागने से ही पता चल रहा है। इस पर रायुडू ने कहा कि जी हां, धोनी की चाल देखिए। वो बल्ला नहीं ऐसा लग रहा है तलवार लेकर आ रहे हैं। आज धोनी मैदान पर तलवार चलाएंगे।

गिरगिट तो तुम्हारे आराध्य...

रायुडू का इतना कहना था कि सिद्धू ने उनके मजे लेने शुरु कर दिए। सिद्धू ने कहा ओए यार, वो बैटिंग करने आ रहा है या युद्ध लड़ने। थोड़ी देर बाद रायुडू सिद्धू से कहते हैं कि इतनी जल्दी तो गिरगिट भी रंग नहीं बदलता है जितनी जल्दी आप टीम बदल रहे हैं। गिरगिट से अपनी तुना सुनकर ऐसा लगा कि नवजोत सिंह सिद्धू एकदम से बौखला गए। इसके जवाब में सिद्धू ने कहा कि गिरगिट अगर किसी का आराध्य देव है तो तुम्हारा है। सिद्धू के इस बयान को फैंस धोनी पर निशाना भी मान रहे हैं।

रायुडू और संजय बांगर का भी हुआ था पंगा

हाल ही में अंबाती रायुडू का आरसीबी और टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगर  के साथ लाइव टीवी में पंगा हो गया था। दरअसल मुंबई इंडियंस के पिछले मुकाबले के दौरान संजय बांगर और अंबाती रायुडू कमेंट्री कर रहे थे। बहस उस वक्त शुरु हुई जब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को बतौर इंपैक्ट सब के रूप में उतारा।

रोहित को लेकर भिड़े थे संजय बांगर और अंबाती रायुडू

संजय बांगर ने अपनी राय रखते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि फील्डिंग के दौरान मैदान पर रोहित शर्मा के न होने से मुंबई इंडियंस को नुकसान हो रहा है। वो हार्दिक पांड्या को फील्डिंग के लिए बेहतर इनपुट दे सकते हैं। इस पर अंबाती रायुडू ने संजय बांगर से भिड़ गए और कहने लगे कि हार्दिक को रोहित के इनपुट की कोई जरूरत नहीं है। हार्दिक कप्तान हैं और वो अपने हिसाब से चल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रियांश आर्य के रिकॉर्डतोड़ शतक का धोनी से स्पेशल कनेक्शन! Video देख आप भी कहेंगे- 'थाला फॉर ए रीजन'


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 16:59 IST