अपडेटेड 17 April 2023 at 22:30 IST
धोनी के 'इम्पैक्ट' वाले जाल में फंसे कोहली, अनुष्का का उतरा चेहरा, Video Viral
विराट कोहली (Virat Kohli) CSK के खिलाफ मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी कप्तानी की क्यों दुनियाभर में मिसाल दी जाती है। IPL 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) CSK के खिलाफ मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली के आउट होते ही कैमरे का फोकस उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर गया और वो बेहद मायूस दिखीं। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। CSK की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने बैंगलोर के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।
धोनी के जाल में फंसे विराट कोहली
चेन्नई सुपर किंग्स के 226 रनों का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। दरअसल, इनिंग खत्म होने के बाद एमएस धोनी ने तेज गेंदबाज आकाश सिंह को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल करने का फैसला किया। दाएं हाथ के पेसर ने अंबाती रायुडू को रिप्लेस किया। धोनी ने आकाश के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया।
कोहली हुए आउट, अनुष्का निराश
पहले ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका जड़ा तो लगा कि वो आज भी बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं, लेकिन चौथी गेंद पर पूरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में शांति छा गई। आकाश सिंह की गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में विराट चकमा खा गए और प्ले डाउन हो गए। स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी का चेहरा उतर गया वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस ने राहत की सांस ली।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 April 2023 at 22:30 IST