अपडेटेड 22 March 2024 at 11:59 IST

गजब! धोनी ने छोड़ी कप्तानी तो सामने आया चौंकाने वाला रिकॉर्ड, IPL 2024 में ये है सबसे अनुभवी कप्तान

MS Dhoni के सीएसके की कप्तानी छोड़ते ही एक चौंकाने वाला रिकॉर्ड सामने आया। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा अनुभवी कप्तान रहेंगे।

Follow :  
×

Share


IPL 2024 all Team Captain | Image: X/ IPL

IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान बना दिया। आईपीएल में कप्तानों के फोटोशूट के समय जब धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ पहुंचे तो इस बात का खुलासा हुा और उसके बाद सीएसके ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से इस बात की जानकारी शेयर की।

धोनी के सीएसके की कप्तानी छोड़ते ही एक चौंकाने वाला रिकॉर्ड सामने आया। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा अनुभवी कप्तान रहेंगे। आप भी ये बात सुनकर चौंक गए न कि आखिरी श्रेयस अय्यर के पास सबसे ज्यादा कप्तानी का अनुभव कैसे हो सकता है? आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का पूरा गणित

श्रेयस अय्यर सबसे अनुभवी कप्तान

श्रेयस अय्यर चोट से उभर कर आईपीएल 2024 से वापसी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स की साल 2018 से 2020 के बीच तीन साल कमान संभाली थी। 41 मैच में दिल्ली के लिए उन्होंने कप्तान खेले जिसमें से 21 में जीत और 18 में हार मिली। दो मैच बराबरी पर समाप्त हुए। अय्यर ने 14 मैच में केकेआर की कप्तानी की है जिसमें से 6 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर 55 मैच में बतौर कप्तान अय्यर को 27 में जीत 26 में हार मिली। वहीं 2 मैच बराबरी पर समाप्त हुए।

केएल राहुल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर

अय्यर के बाद केएल राहुल आईपीएल 2024 के दूसरे सबसे अनुभवी कप्तान हैं। केएल राहुल ने 51 मैच में आईपीएल में कप्तानी की है जिसमें से 25 में जीत और 24 में हार मिली है। जबकि 2 मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए। राहुल ने लखनऊ की 24 मैच में कप्तानी की है। जिसमें से 14 में जीत मिली और 10 में हार का सामना करना पड़ा। राहुल ने 2020 से 2021 के बीच तीन सीजन में 27 मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी की जिसमें से 11 में जीत और 14 में हार मिली और दो मुकाबले टाई हुए।

गिल, ऋतुराज और कमिंस के लिए बिल्कुल नया एक्सपीरिएंस 

तीसरे स्थान पर उस लिस्ट में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का नाम है। जिन्होंने 2021 से 2023 तक राजस्थान रॉयल्स की 45 मैचों में कप्तानी की है। हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की 31 मैचों में कप्तानी की जिसमें गुजरात को 22 में जीत और 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बात करें शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और पैट कमिंस की तो इन खिलाड़ियों को आईपीएल के एक भी मैच में कप्तानी करने का अनुभव नही है। 

यह भी पढ़ें- धोनी ने कप्तानी छोड़ा तो ड्रेसिंग रूम में रोने लगे CSK के खिलाड़ी, कोच ने किया बड़ा खुलासा - Republic Bharat
 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 11:53 IST