अपडेटेड 22 April 2023 at 12:11 IST

वो फिर भी मुझे अवॉर्ड नहीं देते, MS Dhoni ने मजाक-मजाक में किसकी शिकायत कर दी?

धोनी ने मैच के बाद मजाक-मजाक में कहा कि, शानदार कैच लेने के बावजूद उन्हें अवॉर्ड नहीं मिलता।

Follow :  
×

Share


Credit: Twitter | Image: self

आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने एक अवॉर्ड की मांग की जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया। धोनी ने आईपीएल इतिहास में कैच, स्टंपिंग और रन आउट को मिलाकर स्पेशल दोहरा शतक पूरा कर लिया। वो आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर रहे। 

धोनी ने एडेन मार्करम का शानदार कैच महीष तीक्षणा की गेंद पर लपका। इसके बाद विकेट के पीछे बिजली सी तेजी दिखाते हुए मयंक अग्रवाल को स्टंपिंग करके पवेलियन वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया। पारी के अंत में सटीक थ्रो के जरिए माही ने वॉशिंगटन सुंदर की पारी का भी अंत कर दिया। इन सारे कैच को लपकने के बाद धोनी ने मजाक-मजाक में अपने लिए एक अवॉर्ड की मांग की।

धोनी ने मैच के बाद मजाक-मजाक में कहा कि, शानदार कैच लेने के बावजूद उन्हें अवॉर्ड नहीं मिलता। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक विकेटकीपर है, लेकिन वह आसान कैच नहीं था। इसी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए माही कहते हैं, 'बहुत समय पहले जब राहुल द्रविड़ कीपिंग करते थे, तब भी कुछ ऐसा ही हुआ था। आप अपने कौशल से इस तरह का कैच नहीं ले सकते। आपको डटे रहना पड़ता है।' 

ये पढ़ें- VIDEO: ऋतुराज लेना चाहते थे रन, डे्वोन कॉनवे ने पहुंचाया पवेलियन, जानें पूरा मामला

दरअसल, चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बीती रात खेले गए मैच के दौरान धोनी ने स्टंप के पीछे जबरदस्त फुर्ती दिखाई। मयंक अग्रवाल के खिलाफ जबरदस्त स्टंपिंग करना हो या फिर तीक्षणा की बॉल पर विरोधी कप्तान एडेन मार्करम का कैच। धोनी लाजवाब थे। धोनी ने यह स्वीकार करने में संकोच नहीं किया कि वह बूढ़े हो रहे हैं और मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बात छेड़ी। भारतीय दिग्गज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'जब आप उम्रदराज होते हैं तो ज्यादा अनुभवी हो जाते हैं। सचिन पाजी ने 16-17 की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।'

ये पढ़ें- 'मेरे करियर का आखिरी दौर...', MS Dhoni ने दिए आईपीएल से संन्यास के संकेत

सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद धोनी ने कहा, ‘और क्या कहूं। अब कुछ कह चुका हूं ये मेरे करियर का आखिरी दौर है। दो साल बाद प्रशंसकों को यहां आकर देखने का मौका मिला है। यहां खेलना अच्छा लगता है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है। बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा, लेकिन कोई शिकायत नहीं। यहां पर मैं पहले फील्डिंग को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी। हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। ’

ये पढ़ें- MS Dhoni ने बनाया कीर्तिमान, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बनें

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 April 2023 at 12:11 IST