अपडेटेड 30 May 2023 at 18:12 IST

मैच के बाद बाद किस बच्ची के साथ खेलते दिखे धोनी? सोशल मीडिया पर Video Viral

मैच के जश्न के बाद से धोनी एक छोटी बच्ची को गोद में लेकर उसके साथ काफी देर तक खिलाते हुए दिखाई दिए। कौन है ये छोटी बच्ची जिसकी सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा हो रही है

Follow :  
×

Share


Twitter/ @Sukhbir01582725 | Image: self

एक तो आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला दूसरा फाइनल मुकाबले का रोमांचक अंत। आखिरी गेंद तक आईपीएल के फाइनल मैच का सस्पेंस बना रहा। जडेजा ने आखिरी की दो गेंदों पर छक्का-चौका लगाकर खेल को खत्म किया। जीत के बाद से सारे क्रिकेट फैंस को धोनी का वो अंदाज देखने को मिला जो पहले कभी नहीं देखा था। मैच के जश्न के बाद से धोनी एक छोटी बच्ची को गोद में लेकर उसके साथ काफी देर तक खिलाते हुए दिखाई दिए। कौन है ये छोटी बच्ची जिसकी सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा हो रही है-

मैच के बाद सीएसके के खिलाड़ी पूरे मैदान पर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे थे। इसी कड़ी में कप्तान एमएस धोनी भी काफी ज्यादा खुश नजर आए। वह फिरसे आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जमकर आनंद ले रहे थे। ऐसे में उनकी गोद में एक छोटी नन्ही बच्ची दिखाई देती है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये बच्ची कोई और नहीं सीएसके के मिशेल सैंटनर की बेटी है। सैंटनर पिछले काफी समय से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। धोनी ने सैंटनर की बेटी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। धोनी ने सैंटनर की बेटी को बहुत देर तक अपनी गोद में उठाए रखा और उसे पुचकारते भी दिखे। 

धोनी मैच के बाद काफी भावुक नजर आए। उन्हें इस तरह पहले कभी जश्न मनाते हुए नहीं देखा गया था। धोनी ने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने वाले अंबाती रायुडू और जडेजा के साथ काफी देर तक हंसी मजाक किया। फिर वह बाकी खिलाड़ियों को जश्न मनाता छोड़कर अहमदाबाद के ग्राउंड स्टाफ के साथ भी तस्वीर खिंचवाई। 

ये भी पढ़ें- इसीलिए धोनी की पॉपुलैरिटी है इतनी ज्यादा, रात 3:30 बजे भी फैंस को नहीं भूले माही!

आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि धोनी इस आईपीएल सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे। लेकिन फाइनल के बाद माही ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि वह एक और आईपीएल सीजन खेल पाएं। इसके पीछे की वजह एमएस ने फैंस से मिले प्यार को बताया। वह अपने फैंस को एक और सीजन खेलकर गिफ्ट देना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- IPL में जडेजा की जादुई इनिंग के बाद रिवाबा ने बीच मैदान जो किया, दुनियाभर के लोग कर रहे चर्चा!

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 May 2023 at 18:12 IST