अपडेटेड 5 May 2024 at 12:24 IST

देश से बढ़कर कुछ नहीं...बहुत दर्द में थे मोहम्मद सिराज, फिर दिमाग में आया वर्ल्ड कप और खेल गए मैच

Mohammed Siraj News: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले बहुत बीमार थे मोहम्मद सिराज। फिर वर्ल्ड कप के बारे में सोचा और खेलने का फैसला किया।

Follow :  
×

Share


RCB बनाम GT मैच से पहले बीमार थे सिराज | Image: ipl/bcci

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे मोहम्मद सिराज ने बड़ा खुलासा किया है। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच के बाद उन्होंने कहा कि इस मुकाबले से पहले वो बहुत तकलीफ में थे। उनके पेट में बहुत दर्द और मैच से दस्त भी हो रहा था। इसके बावजूद उनके दिमाग में बस एक बात आई और उन्होंने खेलने का फैसला किया।

आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने शानदार प्रदर्शन किया और शुभमन गिल की टीम को लगातार दूसरी बार हराकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी दमदार बॉलिंग की और अपनी टीम को शुरुआती सफलता दिलाकर विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

मैच से पहले बहुत बीमार थे सिराज

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में दमदार प्रदर्शन के कारण उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया। ये अवॉर्ड लेते समय उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया।

सिराज ने कहा, ''मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा था और मैच से पहले मुझे दस्त हो रहे थे, बहुत दर्द हो रहा था, लेकिन मुझे लगा कि वर्ल्ड कप आ रहा है, अगर मैं खेलूंगा तो विश्व कप से पहले की तैयारी के लिए अच्छा होगा इसलिए मैंने फैसला किया मैं मैच खेलूंगा।''

मोहम्मद सिराज ने आगे कहा कि जब मैं सुबह उठा तो मैंने सोचा कि मैं नहीं खेल पाऊंगा और मुझे आराम करना चाहिए। लेकिन वर्ल्ड कप के बारे में सोचते हुए मैंने खेलने का फैसला किया। लाल और सफेद गेंद के क्रिकेट के बीच स्विच करना आसान नहीं है। आपको यहां हर गेंद पर अपना 110% देना होगा।

मोहम्मद सिराज- RCB

T20 वर्ल्ड कप टीम में सिराज को मिली जगह

आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले वो काफी महंगे साबित हो रहे थे और पावरप्ले में विकेट के लिए भी तरस रहे थे। हालांकि, फॉर्म को नजरअंदाज करते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा किया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह दी। सिराज ने गुजरात के खिलाफ मैच में साबित किया कि क्यों वो टीम इंडिया के अहम कड़ी माने जाते हैं। दाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए जिसमें स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भी शामिल थे। 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के सिर सजा Orange Cap का ताज तो कार्तिक को झुककर दिया सम्मान, VIDEO दिल जीत रहा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 12:24 IST