अपडेटेड 20 March 2024 at 17:59 IST

LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- 'राहुल अगर IPL में अच्छा खेलते हैं तो...

केएल राहुल अब पूरी तरह ठीक हैं और IPL में वापसी के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने राहुल को लेकर भविष्यवाणी की है।

Follow :  
×

Share


IPL फ्रेंचाइजी LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर और केएल राहुल | Image: X/IPL

Lucknow Super Giants head coach Justin Langer big prediction for KL Rahul: इस बार का IPL काफी मजेदार रहने वाला है। फैंस को काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। ऋषभ पंत 2 साल बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं फैंस शायद आखिरी बार एमएस धोनी को IPL में देख पाएं।

केएल राहुल (KL Rahul) से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं। उनके कंधों पर यूपी की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है। इस बीच LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने राहुल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। 

केएल राहुल को लेकर क्या बोले लैंगर?

जस्टिन लैंगर का मानना है कि अगर केएल राहुल टीम को पहला IPL खिताब दिला पाते हैं तो 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी जगह तय होनी चाहिए। 

जांघ की मांसपेशियों की चोट से उबरकर वापसी कर रहे केएल राहुल शायद IPL में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। ऐसे में शायद उनका भारत की T20 टीम में चयन तय नहीं है, क्योंकि टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए। लिहाजा उन्हें IPL में बल्लेबाजी में बल्ले के साथ और विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

पर्सनल परफॉमेंस और टीम में योगदान

ये पूछने पर कि कप्तानी की निजी आकांक्षाओं और टीम के हितों में संतुलन कैसे बनाएंगे, लैंगर ने कहा कि ये मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा- 

अगर टीम अच्छा करती है तो हर किसी को ईनाम मिलता है। केएल अगर लखनऊ टीम को IPL खिताब दिलाते हैं तो इसका मतलब होगा कि उन्होंने अच्छी कप्तानी, अच्छी बल्लेबाजी और अच्छी विकेटकीपिंग की है।

बता दें कि राहुल के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी T20 वर्ल्ड कप टीम में चयन की दौड़ में हैं। 

बिश्नोई को मिलेगा मौका?

लैंगर ने कहा- 

केएल या बिश्नोई के लिए साफ संदेश है कि लखनऊ टीम के लिए अच्छा खेलने पर फोकस करें, T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने के मौके बढ़ेंगे।  

गंभीर के LSG छोड़ने पर लैंगर का बयान

लखनऊ टीम के पूर्व मेंटॉर गौतम गंभीर अब KKR से जुड़ गए हैं। ये पूछने पर कि क्या टूर्नामेंट के दौरान उनसे टक्कर देखने को मिल सकती है, लैंगर ने कहा कि वो टीम के लिए गंभीर के योगदान के फैन हैं। उन्होंने कहा कि कोई टक्कर नहीं होगी। उनके टीम छोड़ने से वो दुखी हैं, लेकिन वो KKR के असली हीरो हैं। लैंगर ने कहा कि वो दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग भी उनके दोस्त हैं। वहीं CSK के स्टीफन फ्लेमिंग और माइक हस्सी भी उनके दोस्त हैं। 

बता दें कि LSG 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से अपने 2024 IPL अभियान की शुरुआत करेगी। 

ये भी पढ़ें- दोबारा राष्ट्रपति बनते ही पुतिन के लिए आई बुरी खबर, इस बड़े इवेंट में रूसी खिलाड़ियों की एंट्री बैन

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 17:50 IST