अपडेटेड 22 April 2024 at 22:19 IST

IPL 2024: स्पीड के किंग मयंक यादव को लेकर आया बड़ा अपडेट, LSG के लिए कब करेंगे वापसी? देखें डेट

लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। रफ्तार के सौदागर मयंक यादव की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

Follow :  
×

Share


LSG के स्पीड स्टार गेंदबाज मयंक यादव | Image: Jio Cinema

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में गति के साथ कोहराम मचाने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) कब वापसी करेंगे। हर फैन की जुबां पर यही सवाल है। हर कोई फिर से रफ्तार के इस सौदागर को गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता है, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का ये युवा स्टार गेंदबाद चोट से उबर रहा है, लेकिन अब मयंक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वो कब वापसी करेंगे, इसकी डेट सामने आई है। 

LSG के गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने खुलासा किया है कि टीम 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को वापसी कराने की योजना बना रही है। 

पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 3-3 विकेट के साथ IPL की शानदार शुरुआत करने के बाद मयंक 7 अप्रैल से पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण टीम से बाहर हैं। 23 अप्रैल, मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ IPL 2024 सीजन के दूसरे मुकाबले की पूर्व संध्या पर मोर्कल ने कहा कि मयंक लखनऊ में ही रुके थे और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं।

मोर्कल ने मीडिया से बातचीत में कहा- 

वो लखनऊ में ही रुके थे, जिससे कि उन्हें बिना यात्रा किए अतिरिक्त 2-3 दिन का समय मिले। वो लखनऊ में सहायक कोच लांस क्लूसनर और बाकी लोगों के साथ हैं, ट्रेनिंग कर रहे हैं और तैयार हो रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि अगले मैच से हम उन्हें वापसी कराने की कोशिश करेंगे।

मोर्कल ने कहा कि मयंक के अब लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा- 

वो बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं। हम उनकी प्रगति से बहुत खुश हैं। मयंक ने तीन-चार दिन पहले गेंदबाजी करना शुरू किया है, इसलिए वो कभी भी वापसी कर सकता है, निश्चित रूप से उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा हैं, ये देखते हुए कि वो हर गेंद पर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है।

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले मैच में IPL 2023 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया था, लेकिन अब लखनऊ को चेन्नई से उसके मैदान यानि चैपॉक स्टेडियम में भिड़ना है। ऐसे में मोर्कल का मानना है कि ये दिग्गज टीम अपने घरेलू मैदान पर हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें- SRH के खिलाफ बड़ी हार के बाद दिल्ली पर टूटा एक और पहाड़, IPL में इस दिग्गज खिलाड़ी का छूटा साथ

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 22:19 IST