अपडेटेड 19 May 2025 at 23:38 IST

LSG vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया, एलएसजी प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर

IPL 2025, LSG vs SRH: आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया।

Follow :  
×

Share


SRH beat LSG | Image: ANI

IPL 2025, LSG vs SRH: आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया। 

इस हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अब प्लेऑफ में चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी।  

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का हाल

बात करें मुकाबले की तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श (65) ने बनाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मिचेल मार्श 65, एडन मार्क्ररम 61, ऋषभ पंत 7, निकोलस पूरन 45, आयुष बदोनी 3, अब्दुल समद 3 और शार्दुल ठाकुर ने 4 रन बनाए। रवि बिश्नोई 0 तो आकाश दीप 6 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान मलिंगा ने दो विकेट चटकाए वहीं हर्ष दुबे, हर्षल पटेल और नितिश रेड्डी को एक-एक सफलता हासिल हुई।

अभिषेक शर्मा का तूफान

जीत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को 206 रनों का लक्ष्य मिला।  हैदराबाद को पहला झटका अथर्व तायडे के रूप में लगा जब वे 13 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए। इसके बाद से सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपना तूफानी अंदाज दिखाया। अभिषेक ने 17 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। अभिषेक शर्मा 59 रन बनाकर आउट हुए।

हैदराबाद की पारी का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अथर्व तायडे 13, अभिषेक शर्मा 59, ईशान किशन 35, हेनरिक क्लासेन 47 और कमेंदु मेंडिस 32 रन बनाकर आउट हुए। अनिकेत वर्मा 5 और नितिश रेड्डी 5 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से दिग्वेश राठी ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं विलियम ओ'रूर्के और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली।

ये भी पढ़ें- लड़का से लड़की बनी संजय बांगर की बेटी अनाया दोस्त के साथ पहुंची गोवा, 'बीच लुक' का ग्लैमरस VIDEO किया पोस्ट तो...


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 23:34 IST