अपडेटेड 5 May 2024 at 22:31 IST
LSG vs KKR: इकाना में सुनील नारायण ने काटा बवाल, शतक से चूके पर लखनऊ के गेंदबाजों को जमकर कूटा
केकेआर के सुनील नारायण ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। भले वे शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी से कोलकाता को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
LSG vs KKR: आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला लखिनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी के सामने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। केकेआर की ओर से सुनाल नारायण ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। भले वे शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी से कोलकाता को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
शतक से चूके सुनील नरेन
अपनी इस पारी में सुनील नरेन ने 7 छक्के और 6 चौके भी लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 207 का रहा। सुनील नरेन की इस धमाकेदार पारी से केकेआर को बेहतरीन स्टार्ट मिला। आउट होने से पहले उन्होंने फिल साल्ट के साथ भी मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। लखनऊ के खिलाफ सुनील नरेन बेशक अपने शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में धुआंधार बैटिंग की उससे टीम का काम जरूर आसान हो गया।
इन 7 छक्कों की मदद से नरेन अब आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। सुनील नरेन ने अब तक खेले 11 मैचों में 32 छक्के लगाए हैं जबकि हेनरिक क्लासेन ने 10 मैचों में 31 छक्के जड़े हैं। 10 मैचों में 28 छक्के लगाकर अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।
ऑरेंज कैप रेस में टॉप-3 में पहुंचे नरेन
आईपीएल 2024 में सुनील नरेन का तगड़ा प्रदर्शन जारी है और उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 41.90 की औसत साथ ही 183.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 461 रन बनाए हैं। वो इस लीग में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। फिलहाल विराट कोहली 542 रन से साथ पहले नंबर पर हैं जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 541 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। नरेन ने इस सीजन में अब तक एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।
आईपीएल 2024 में सर्वाधिक रन
- विराट कोहली- 542 रन
- ऋतुराज गायकवाड़ – 541 रन
- सुनील नरेन – 461 रन
कोलकाता ने बनाए 235 रन
सुनील नरेन की तूफानी अर्धशतकीय पारी से केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया। सुनील नरेन के अलावा केकेआर के लिए पारी में फिल साल्ट और अंग कृष रघुवंशी ने भी 32-32 रनों का दमदार योगदान दिया। इसके अलावा आखिर में रमन दीप सिंह ने 6 गेंद में 25 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 22:31 IST