अपडेटेड 30 March 2024 at 19:37 IST

IPL 2024: पंजाब के खिलाफ मैच में LSG की प्लेइंग-11 में केएल राहुल, फिर क्यों नहीं कर रहे कप्तानी?

लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2024 में आज अपना दूसरा मैच खेल रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल प्लेइंग11 का हिस्सा हैं, लेकिन कप्तानी नहीं कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


केएल राहुल पंजाब किंग्स के खिलाफ नहीं कर रहे कप्तानी | Image: IPL

IPL 2024: दो साल पुरानी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की IPL 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब वो दूसरा मुकाबला खेल रहा है, जिसमें वो नई उम्मीद और नए जोश के साथ उतरी है। 

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार, 30 मार्च को IPL मैच खेला जा रहा है, लेकिन इसमें केएल राहुल कप्तानी नहीं कर रहे हैं, जबकि वो प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं। राहुल की जगह उप कप्तान बतौर कप्तान टॉस करने उतरे और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि जब राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं तो कप्तानी क्यों नहीं कर रहे हैं। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं। 

राहुल क्यों नहीं कर रहे कप्तानी, पूरन ने बताया

पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाल रहे निकोलस पूरन ने टॉस के दौरान बताया कि केएल चोट से वापसी कर रहे हैं और टीम उन्हें इतने लंबे टूर्नामेंट में ब्रेक देना चाह रही है, लेकिन वो आज इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे। यानि वो सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे और फील्डिंग के दौरान डगआउट में मौजूद रहेंगे। 

अच्छे फॉर्म में केएल राहुल 

बता दें कि केएल राहुल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 4 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 44 गेंदों पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।LSG का कप्तान होने के अलावा वो एक शानदार बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में उनका टीम में होना फ्रेंचाइजी के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि वो चोट से ठीक होकर आ रहे हैं। ऐसे में LSG टीम मैनेजमेंट उन्हें बराबर रेस्ट देना चाहता है। 

ये भी पढ़ें-  T20 WC के लिए कब चुनी जाएगी भारतीय टीम? IPL के बीच सिलेक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 30 March 2024 at 19:37 IST